बस्ती में आतंकवादी की सूचना से हड़कम्प

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


 बस्ती  ( उ0प्र0 ) । दक्षिण भारत से जुड़े दो आतंकवादी इंडो नेपाल के रास्ते भारत में आ चुके हैं। आईएसआई से जुड़े दो आतंकवादी उत्तर प्रदेश की सीमा में घुस चुके हैं जिसको लेकर बस्ती रेंज को हाई अलर्ट कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक इंडो नेपाल भारत के उत्तर प्रदेश सीमा के रास्ते आतंकवादी भाग सकते हैं। बस्ती के रास्ते आतंकवादियों के जाने की सूचना के साथ ही उनके बस्ती में होने की चर्चाएं गर्म हैं । लोग हैरत और दहशत से एक दूसरे से इसकी जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं । पुलिस अलर्ट है ।



आतंकवादियों की तलाश में गोरखपुर जोन सहित बस्ती रेंज कि सुरक्षा विभाग हाई अलर्ट पर है। मिली जानकारी के अनुसार आखरी दफा दोनों आतंकवादियों को सिलीगुड़ी में देखा गया था। आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़े दक्षिण भारत में सक्रिय दिखा ख्वाजा मोइनुद्दीन को सितंबर 2017 में एन आई ए ने चेन्नई से पकड़ा था। जांच में पता चला था कि सीरिया से लौटने के बाद वह दक्षिण भारत समेत देश के अन्य राज्यों में युवाओं को गलत रास्ते पर ले जा रहा है। यह आतंकवादी संगठन आईएसआई से जुड़वा ता है इंडियन मुजाहिद्दीन के संपर्क में यह आतंकी है।



 बस्ती आई. जी. आशुतोष कुमार के अनुसार आतंकवादियों की यूपी में प्रवेश करने की सूचना मिली है। नेपाल से सटे जिला सिद्धार्थ नगर समेत कई जिलों में हाई अलर्ट जारी । दोनों ही आतंकवादियों का फोटो भी मिला है दोनों फोटो के मुताबिक स्थानीय सुरक्षा एजेंसी एवं जांच एजेंसियों को ख्वाजा मोइनुद्दीन अब्दुल समद के पीछे लगाया गया है इंडो नेपाल से सटा हुआ जनपद सिद्धार्थनगर संत कबीर नगर महाराजगंज गोरखपुर पडरौना और बलरामपुर जैसे कई जिले आते हैं ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित