मनरेगा में लापरवाही पड़ेगी भारी : रवीन्द्र नायक

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( उ0प्र0 सू०वि० ) । प्रदेश के ग्राम्य विकास सचिव एवं आयुक्त के रविन्द्र नायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सभी गांवों में मनरेगा के तहत कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि गरीबों को गाॅव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का यह एक उचित माध्यम है। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। सर्किट हाउस सभागार में आयोजित मण्डल स्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि कार्य न करने वाले रोजगार सेवको को चिन्हित करें तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें । 



समीक्षा में उन्होने पाया कि बस्ती के 261 गांव , सिद्धार्थ नगर के 348 गांव में मनरेगा के तहत कोई कार्य नही चल रहा है । अधिकारियों ने इसका कारण मस्टरोल जमा न होना बताया। सचिव महोदय ने निर्देश दिया कि पुराने मस्टररोल जमा करने तथा नये मस्टररोल निर्गत करने की कार्ययोजना पहले से तेयार रखे ताकि गैप न होने पाये । 
उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी रोजगार सेवको का व्हाट्सएप ग्रुप बनाये तथा इसके द्वारा कार्यो की निगरानी करे। प्रत्येक दिन सुबह रोजगार सेवक कार्य स्थल की फोटो सेल्फी लेकर ग्रुप में डालेगा। जिन गांव में कार्य होता नही पाया जायेगा वहां बीडीओ कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे । 



उन्होने निर्देश दिया है कि मनरेगा के तहत रोजगार देना प्राथमिकता है इसलिए 60 प्रतिशत रोजगार तथा 40 प्रतिशत सामाग्री का रेसियों अवश्य मेन्टेन करें । समीक्षा में उन्होने पाया कि संतकबीर नगर में यह रेसियों 70ः30 तथा सिद्धार्थ नगर में 65ः35 का है । उन्होने निर्देश दिया है कि प्रत्येक जाॅबकार्ड धारक को 01 वर्ष में कम से कम 100 दिन का रोजगार अवश्य उपलब्ध करायें । 
सचिव महोदय ने प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनाओं की समीक्षा किया तथा समय से कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक मे संयुक्त विकास आयुक्त अनिल श्रीवास्तव, सीडीओं अरविन्द पाण्डेय, सिद्धार्थ नगर हर्षिता माथुर,  संतकबीर नगर बब्बन उपाध्याय, पीडी आरपी सिंह, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, बस्ती के खण्ड विकास अधिकारीगण तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
                -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत