कबीर हत्याकांड का हो सी.बी.आई. जांच-चन्द्रमणि पाण्डेय(सुदामाजी)


                 ( बृजवासी लाल )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) । आज उपजिलाधिकारी हर्रैया के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार,महामहिम राज्यपाल उ.प्र.सरकार,रजिस्टार उच्च न्यायालय इलाहाबाद व जिलाधिकारी बस्ती को सम्बोधित ग्यापन सौंपकर
जनपद में घटित कबीर हत्याकांड व मूर्ति विसर्जन के दिन हुए अमोढा विवाद की सी.बी.आई.जांच कराते हुए दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने की मांग करते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि जिस तरह जनपद में लगातार अप्रिय घटनाएं घटी व घटना उपरांत आक्रोश उत्पन्न हुआ उसके पीछे कहीं कोई बडी साजिश तो नहीं । आखिर पढाई कर रहे छात्रों के पास हथियार व उसके लिए पैसे आये कहां से । गोली चलाने के लिए किसने उकसाया, क्या कबीर ने इतना आतंक मचा रखा था कि हत्या आवश्यक थी ? क्या कबीर गलत रास्ते पर चल रहा था ? यदि हां तो उसको सह देने वाले कौन थे ? क्या ये हत्या सोची समझी रणनीति के तहत हुआ या कोई पूर्व का विवाद था यदि था तो जिम्मेदार अधिकारियों ने समय रहते मामले को संग्यान में क्यों नहीं लिया । कबीर की मौत के बाद जिस तरह अराजकता में 50लाख से अधिक सरकारी सम्पत्ति का नुकसान हुआ ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि गम को आक्रोश में बदला किसने समर्थकों को उकसाया किसने क्या मौके पर कोई जिम्मेदार मौजूद नहीं था यदि मौजूद था तो क्या उनके द्वारा आक्रोश शान्त करने का प्रयास किया गया यदि साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश नहीं हुआ तो जाने कितने कबीर इनके साजिश के शिकार होते रहेगें इतना ही नहीं कबीर हत्या के एक दिन पूर्व जिस तरह मूर्ति विसर्जन के दौरान जिले के अमोढा बाजार में मार्ग में मांस गिराया गया व आक्रोश में आगजनी हुई और इन घटनाओं के क्रम में अनावश्यक रुप से जिलाधिकारी को भी हटाया गया इसकी भी जांच जरूरी है कयोंकि लोगों में यह भी चर्चा है कि कही जिलाधिकारी के जांच से घबराये लोगों ने जिलाधिकारी का नाम जोड उन्हें हटाने का प्रयास तो नहीं किया यदि हां तो भ्रष्टाचार पर अंकुश कैसे लगेगा यदि ये सामान्य स्थानांतरण था तो आधी रात स्थानांतरण क्यों जनपद में घटित इस घटना से पूरा जिला आहत है क्या गुरुवशिष्ठ की धरती, आचार्य रामचन्द्र की धरती पर अब यही सब होगा
  ऐसे में घटना की उच्च स्तरीय जांच सी.बी.आई.से जांच कराते हुए  घटना से जुडे सभी दोषियों को कडी से कडी सजा दी जाय कोई दोषी बचे नहीं ताकि फिर कोई कबीर इनकी शाजिस का शिकार न हो यही पीडित परिवार व आहत समाज के प्रति सच्चा न्याय होगा इस मौके पर चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, महेंद्र सिंह,विवेक पाण्डेय, विजय पाण्डेय,सूरज शुक्ल,विकास तिवारी,अवधेष पाठक,दीपक यादव,अखिलेश बर्मा पवन बर्मा, पिनाकी राजभर सहित दर्जनों समर्थक मौजूद रहे ।
            
चन्द्रमणि पाण्डेय (सुदामाजी)
समाजसेवी/प्रबन्धक श्यामादेवीb
जनकल्याण समिति सहरायें, संग्रामपुर
जनपद बस्ती-उ.प्र.
मो.9935072715
दि.-15/10/2019



News Update Visit On Google  : - 


tarkeshwartimes.page 


9450557628


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित