दहेज का दानव की प्रस्तुति @ कस्तूरबा गांधी साऊंघाट Bst.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय saunghat बस्ती


                 ( संजीव पाण्डेय  )


बस्ती ( उ0प्र0 ) । कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय saunghat बस्ती में 05 अक्टूबर 2019 को शिक्षक -अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अभिभावक ( मुख्य अतिथि) श्रीमती शुभावती देवी के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलन तथा माल्यार्पण से हुआ ।


इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं अनीता, नीलू,, ज्योति ने सरस्वती वंदना तथा स्त गीत प्रस्तुत किया तथा सोनाली, चाँदनी, ज्योति, स्वाति, नीता, सलोनी तथा शिखा ने नाटक -` दहेज का दानव` की प्रस्तुति की ।
 विद्यालय में संचालित "डिजिटल क्लास " के शिक्षक विशाल अग्रवाल (IT कोलकात्ता) तथा सुुुश्रीता महापात्र ने उपस्थित अभिभावकों से बात - चीत की तथा उन्हें छात्राओं के भविष्य के प्रति जागरूक किया ।
इस अवसर पर विद्यालय की वॉर्डन माधुरी त्रिपाठी ने सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए सदैव जागरूक रहें तथा संपूर्ण शिक्षण सत्र में उपस्थित रह कर उन्हें शिक्षा का लाभ लेने दें ।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता ज्ञान दास,  राम रतन, सीमा रानी, अभिलाषा शर्मा, खुशबु उपाध्याय, सुधेेन्द्र सहाय, मीना, राम जतन , अजय सिंह, उर्मिला, संगीता सहित तमाम गणमान्य लोग व अभिभावक उपस्थित रहे ।


    सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0- 9450557628 


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें  - tarkeshwartimes.page 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार