भावमंथन पर चर्चा: डाॅ0 वीके वर्मा की नवीनतम कृति

           भाव मंथन पर चर्चा  k.K. Upadhyay


बस्ती । कादम्बिनी क्लब बस्ती द्वारा विजयदशमी के पावन पर्व पर पटेल एस एम एच हॉस्पिटल गोटवा बस्ती के परिसर में समाज सेवी साहित्यकार व ख्यातिलब्ध डा0 वी0 के0 वर्मा कीं  नवीनतम पुस्तक भाव मंथन पर चर्चा का आयोजन किया गया, मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला ने कहा कि अपने कलम की धार से डा0 वर्मा ने समग्र लेखन करके जो अभिव्यक्ति दी है, वह प्रशंसनीय है । 
इस अवसर पर राजनेता व सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्र मणि पाण्डेय जी, परशुराम वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पेन्शनर्स ऐसोसिएशन  रणविजय सिंह, डॉ0 वाहिद अली सिद्दीकी, बृजवासी लाल शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। आभार कादम्बिनी क्लब बस्ती के संयोजक कृष्ण कुमार उपाध्याय एडवोकेट बस्ती ने सुधी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया । 


तारकेश्वर टाईम्स हिन्दी दैनिक की तरफ से    विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित