फेना के लकी ड्रा में निकली अफजल के लिए वाशिंग मशीन, कम्पनी ने किया गिफ्ट तो खिले चेहरे

 

                (विशाल मोदी)

बस्ती (उ. प्र.)। फेना डिटर्जेन्ट कम्पनी की तरफ से बस्ती जिले में घूम घूम कर प्रचार प्रसार कर रही वैन जो प्रति 100 रुपए की खरीदारी पर एक कूपन दे रही है। इस कूपन से बस्ती के ही घरसोहिया निवासी अफजल को इस लकी ड्रा कूपन में वाशिंग निकली। कम्पनी ने गाजे बाजे के साथ घर जाकर उन्हें उपहार भेंट किया तो सभी के चेहरे खिल गए।

बता दें कि 28 अक्टूबर को फेना कंपनी के सुपर स्टॉकिस्ट एचके सेल्स व कम्पनी पर्सन अमरेंद्र श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव एवं आकाश गुप्ता की मौजूदगी में लकी ड्रा करवाया गया। जिसमें घरसोहिया बस्ती निवासी अफजल सिद्दीकी की वाशिंग मशीन निकली। इस गिफ्ट को कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में आज गाजे बाजे के साथ अफजल के घर जाकर दिया गया। वाशिंग मशीन पाकर पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी थी।

           ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत