दि सीएमएस बस्ती में दिलाई गई संविधान की शपथ
(विशाल मोदी)
बस्ती। दी सिटी मांटेसरी स्कूल में 26 नवम्बर को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले छात्र छात्राओं को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के सभी बच्चों को प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी के द्वारा भारतीय संविधान की महत्ता बताने के साथ ही संविधान का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई।
प्रबंधक अनूप खरे ने बच्चों को बताया कि भारत का संविधान सभी धर्मों, वर्गों को एक समान अधिकार देता है। हम सब को एक साथ मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है। श्री खरे ने बच्चों को भारतीय संविधान की मंशा तथा उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कोई भी देश या समाज सही ढंग से विकास करे और कोई किसी की आजादी न छीने इसके लिए एक निश्चित कानून का होना बेहद जरूरी है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने भी शपथ ली। शपथ लेने वाले अध्यापकों में कोऑर्डिनेटर सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, कृतिका मिश्रा, विमला सिंह, स्मिता अस्थाना, संतोष पांडेय, अंजू सिंह, सोनाक्षी गुप्ता, शिखा सिंह, दिशा साहू, आकृति उपाध्याय, स्वप्निल कनौजिया, रोली गुप्ता, संतोष यादव, मृणाल मणि त्रिपाठी, सविता त्रिपाठी, शिवा सिंह, निधि उपाध्याय एवं वेदव्यास चौबे आदि अध्यापक मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628