बस्ती माकपा ने सीताराम येचुरी को दी श्रद्धांजलि
(नीतू सिंह)
बस्ती (उ. प्र.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव कामरेड सीताराम येचुरी के निधन पर न्याय मार्ग स्थित कार्यालय पर पार्टी और जन संगठनों के नेताओ तथा पदाधिकारियों ने बैठक कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया। कामरेड सीताराम येचुरी को श्वसन संक्रमण के कारण बीते 19अगस्त को एम्स में भर्ती किया गया था जहां कल अपराह्न 3.05 पर निधन हो गया था।
माकपा के जिला सचिव कामरेड शेष मणि ने जानकारी देते हुए बताया कि निधन की सूचना के बाद ही पार्टी का झंडा झुका दिया गया।14 सितंबर को उनका पार्थिव शरीर एम्स संस्थान को सौंपा जाएगा। बस्ती माकपा ने एक सप्ताह के शोक का प्रस्ताव पारित किया है जिसके क्रम में पार्टी कार्यालय पर संवेदना स्थल का निर्माण किया गया है।
माकपा के पूर्व जिला सचिव कामरेड राम गढ़ी चौधरी ने कहा की पूंजीपरस्त राजनीति बनाम जनवादी राजनीतिक संघर्ष के इस दौर में इंडिया गठबंधन के महत्व पूर्ण नेता का निधन अपूरणीय क्षति है।सीपीआई के जिला सचिव कामरेड अशर्फीलाल ने कामरेड सीताराम येचुरी का राजनैतिक जीवन बेदाग रहा ।कामरेड के के तिवारी ने उन्हें याद करते हुए प्रेरणा लेकर संघर्षों को तेज करने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि बैठक में नवनीत यादव, शिव चरण निषाद, सुंदरी, सोनी, राम अचल निषाद, उर्मिला चौधरी, विजय नाथ तिवारी, नरसिंह भारद्वाज, सत्यराम सहित अन्य मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628