पुरानी पेंशन बहाली तक चैन से नहीं बैठेगा शिक्षक संगठन, 2 दिसम्बर से देश भर में चलेगा जेल भरो आंदोलन : संजय द्विवेदी
(अर्जुन सिंह)
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक मौलाना आजाद इंटर कालेज खलीलाबाद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश राम व संचालन जिला मंत्री गिरिजानंद यादव ने किया। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी आन्दोलन की रणनीति तैयार की गई। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली तक संगठन चैन से नहीं बैठेगा। यदि पेंशन बहाल नहीं हुई तो 2 दिसम्बर से पूरे देश में जेल भरो आंदोलन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 3 से 14 जुलाई के मध्य जिले में संघर्ष संपर्क यात्रा निकाली जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक इकाई में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी। द्वितीय चरण में 18 से 20 जुलाई के मध्य दोपहर 2 से 5 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना दिया जाएगा जिसमें पूरे जनपद के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली, तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने, चिकित्सा भत्ता दिलाने, आठवें वेतन आयोग का गठन कराने, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान, एनओसी विहीन ट्रांसफर आदि मुद्दे हमारी प्राथमिकताओं में है।प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने बताया कि तृतीय चरण में 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय पर मंडलीय धरना दिया जाएगा, जिसमें बस्ती, संत कबीर नगर व सिद्धार्थनगर के शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। चौथे चरण में दिनांक 11 अगस्त को लखनऊ में राज्य परिषद की बैठक आयोजित की गई है। पांचवे चरण में मांगें पूरी ना होने पर 2 दिसंबर से पूरे प्रदेश में जेल भरो आंदोलन शुरू किया जायेगा। जिले स्तर पर तहसील व ब्लाक स्तर पर इकाई का गठन किया जायेगा। जनपद के प्रत्येक विद्यालय में संगठन की इकाई खड़ी की जायेगी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, मोहिबुल्लाह खान, युनुश अख्तर खान, राघवेंद्र द्विवेदी, गोपाल जी सिंह, विंध्याचल सिंह, जय हिंद, विजय यादव, कोषाध्यक्ष पुनीत त्रिपाठी, जय प्रकाश गौतम, कमर आलम, विपिन वर्मा, शिवजीत कुशवाहा, मुद्दासिर खान, अफजल खान, विनोद चौरसिया, विवेकानंद यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628