बस्ती में इन क्षेत्रों में दिनभर नहीं रहेगी बिजली
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ. प्र.)। जनपद बस्ती में 33/11 के विद्युत उपकेंद्र गांधीनगर से पोषित 11केवी एसबीआई व आवास विकास फीडर से पोषित क्षेत्रो में दिनांक 24-06-24 को समय प्रात: 8 बजे से सायं 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें बड़ेबन से कंपनीबाग सड़क चौड़ीकरण कार्य में पेड़ों की कटाई का कार्य कराया जाना है।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम मनोज सिंह ने बताया कि उक्त कार्य के पूर्ण होने के उपरांत निरंतर विद्युत आपूर्ति की जाएगी।उन्होंने बताया कि इस चौड़ीकरण के कारण बाधित विद्युत आपूर्ति से पक्के यानि गांधी नगर, आवास विकास, रामेश्वरपुरी एवं बैरिहवां के क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से कार्य को पूर्ण कराने में सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा है कि उपभोक्ताओं से निवेदन है कि समय से पानी इत्यादि की व्यवस्था कर लें।
➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwrtimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
मो. न. : - 9450557628