मण्डल के सभी गांवों में लगेगी किसान पाठशाला : एसी त्रिपाठी जेडी कृषि

                (विशाल मोदी)

बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। खरीफ 2024 में मण्डल के समस्त जनपद में ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठी/किसान पाठशाला का आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में आगामी 1 जून से 14 जून 2024 तक निर्धारित है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि दलहन विकास, तिलहन विकास, मिलेट्स पुनरूद्धार त्वरित मक्का विकास योजना एवं आरकेबीवाई योजना अन्तर्गत जनपद बस्ती में 677, संत कबीर नगर में 433 एवं सिद्धार्थनगर में 654 किसान पाठशालों का आयोजन कराया जाना है। प्रत्येक किसान पाठशाला में 80 से 100 कृषकों की सहभागिता के साथ मा0 जनप्रतिनिधियों, एफपीओ के सदस्यों की प्रतिभागिता करायी जानी है।

 उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु 02 मुख्य खरीफ फसलों जो फसल बीमा हेतु अधिसूचित हो, को चिन्हाकिंत कर कृषकों को फसल उत्पादन नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जायेगी। किसान पाठशाला में उस विकास खण्ड में पुरस्कृत/प्रगतिशील कृषक के द्वारा अधिक उत्पादन करने के सम्बन्ध में वार्ता कराकर कृषकों को एफपीओ के गठन/पराली प्रबन्धन/डिजिटल क्राप सर्वे/आपदा प्रबन्धन/प्राकृतिक खेती धान की डीएसआर विधि दलहन, तिलहन, मक्का उत्पादन तकनीकी, कृषि विभाग की विभिन्न योजनाए यथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर ऐक्सटेन्सन, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन, पी0एम0कुसुम (सोलर पम्प), पी0एम0किसान आदि एवं सहयोगी विभाग उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना, रेशम आदि विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा चिन्हित फसल उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी जायेगी। सुविधानुसार गोष्ठी/पाठशाला में ड्रोन का प्रदर्शन तथा उसके तकनीकी का प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा। उन्होंने किसान भाइयों से अपेक्षा किया है कि अपने जनपद के कृषि विभाग के अधिकारीयों/कर्मचारियों से सर्म्पक स्थापित कर निर्धारित तिथि को ग्राम पंचायत स्तर पर गोष्ठी/किसान पाठशाला में प्रतिभाग करें, जिससे विभागीय योजनाओं के साथ-साथ कृषि में उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने हेतु नयी-नयी तकनीकी जानकारी प्राप्त कर सकें।

       ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित