लोकसभा क्षेत्र - 61 बस्ती में बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने किया नामांकन

              (विशाल मोदी)

बस्ती (उ. प्र.)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए लोकसभा क्षेत्र 61 बस्ती से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार दयाशंकर मिश्र ने एक मई को अपना नामांकन किया। भारी जनसमर्थन और लाव लश्कर के साथ नामांकन ने कार्यकर्ताओं में और भी जोश भर दिया। ये हाल ही में टिकट न मिलने से नाराज होकर भाजपा छोड़ बसपा में शामिल हुए हैं।

    (बस्ती में नामांकन करते बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र)

दयाशंकर मिश्र ने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करके पूरी भाजपा को हतप्रभ कर दिया है, और काफी तेजी से चुनाव लड़ रहे हैं। ये भाजपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा से भी आहत थे। इनके नामांकन में बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ ही जिले के ख्याति प्राप्त लोग भी उपस्थित रहे। नामांकन के पश्चात कलेक्ट्रेट से निकलते ही बस्ती के लोगों ने बस्ती के अपने कार्यकर्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं श्री मिश्र ने लोगों को ये भरोसा दिलाया कि वो इस चुनाव में धनपतियों के आगे झुकने वाले नहीं है और वो बस्ती के विकास को हमेशा तत्पर रहेंगे 

बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र ने कहा कि आज हमने नामांकन किया है। कल से पूरी बस्ती की जनता बसपा को वोट करने के लिए लोगों से अपील करना शुरू कर देगी, क्योंकि लोग जानते हैं कि अन्य प्रत्याशियों ने सिर्फ़ अपनी जेब भरने का कार्य किया है, जनता के लिए ज़मीन पर कुछ भी नहीं।
बसपा प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव में हम बस्ती के ज़मीनी मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। जल्द ही हमारा बस्ती लोकसभा के लिए अगले 5 साल का रोडमैप लोगों के बीच होगा।  इसके लिए लगातार लोगों का सुझाव लिया जा रहा। उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील किया कि यदि आपके पास भी बस्ती के विकास के लिए कोई सुझाव हो तो आप मुझे 9452527290 नंबर पर भेज सकते हैं।

       ➖  ➖  ➖  ➖  ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत