सीनियर डीपीएस पचपेड़िया में छात्रों को रिपोर्ट कार्ड के साथ किया गया सम्मानित, किताब कापियों और फीस व एडमिशन में भी बम्पर छूट : अमर मणि पाण्डेय
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ. प्र.)। स्थानीय देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल सरस्वती नगर पचपेड़िया में आज छात्र छात्राओं को रिपोर्ट कार्ड दिये जाने के साथ ही सम्मानित भी किया गया। अभिभावकों ने देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल की शिक्षा व्यवस्था व अन्य सुविधाओं की प्रशंसा की। यहां किताब कापियों पर पचास फीसदी तक छूट के साथ ही एडमिशन और फीस में भी छूट दी जा रही है, जिससे कोई भी पाल्य शिक्षा से वंचित ना रहने पाए। ये बातें विद्यालय के प्रबन्धक अमर मणि पाण्डेय ने कहीं।
इस अवसर पर पैरेन्ट्स मीटिंग तथा पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया। अभिभावकों ने स्कूल की शैक्षिक गुणवत्ता तथा प्रबंधन की तारीफ की। अभिभावकों ने कहा कि अन्य स्कूलों से यह बहुत भिन्न है। विद्यालय प्रबन्धक अमरमणि पाण्डेय ने कहा प्रति 20 छात्र एक अध्यापक की नियिक्ति की गई है जिससे शिक्षा की गुणवत्ता कायम रहे।कक्षा में कम बच्चों के होने पर अध्यापक एक एक बच्चे का विधिवत ध्यान दे पाता है और उसका मूल्यांकन करता है। साथ ही दूसरे विद्यालयों की तुलना में फीस भी कम है। गरीब परिवार के बच्चों का विद्यालय प्रबंधन हर स्तर का सहयोग प्रदान करता है। विद्यालय कैम्पस से ही 50 प्रतिशत की छूट पर पुस्तकें भी प्रदान की जाती हैं। उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को शुभकामनायें देते हुये उनका उत्साहवर्धन किया।
(डीपीएस के प्रबन्धक अमर मणि पाण्डेय व प्रधानाचार्य अर्चना पाण्डेय)
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने छात्र छात्राओं को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने को प्रेरित किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान सराहनीय रहा।➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628