बस्ती पुलिस में 47 तबादले

                 (विशाल मोदी)

बस्ती (उ. प्र.)। जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बड़े पैमाने पर फेर बदल करते हुए नौ निरीक्षकों सहित 47 तबादले किए हैं। इस ट्रांसफर में 39 उप निरीक्षक शामिल हैं। पांच निरीक्षकों और दो उप निरीक्षकों को गैर जनपद ट्रांसफर होने के कारण कार्यमुक्त किया गया है।



  गैर जनपद ट्रांसफर होने वाले निरीक्षकों में मुण्डेरवा में तैनात इंस्पेक्टर रामकृष्ण मिश्र, सोनहा में तैनात इंस्पेक्टर शैलेष सिंह, परसरामपुर में तैनात रामेश्वर यादव, गौर में तैनात महिला इंस्पेक्टर भाग्यवती पाण्डेय और महिला थाना में तैनात महिला इंस्पेक्टर अनीता यादव के साथ ही दुबौलिया थानाध्यक्ष उप निरीक्षक इन्द्रभूषण सिंह और वाल्टरगंज थानाध्यक्ष उप निरीक्षक रामदेव को गैर जनपद स्थानांतरण के कारण कार्यमुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा निरीक्षक उपेन्द्र कुमार मिश्र को चुनाव सेल से प्रभारी निरीक्षक गौर, निरीक्षक तहसीलदार सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर, निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को आईजीआरएस से प्रभारी निरीक्षक सोनहा, महिला निरीक्षक डॉ. शालिनी सिंह को महिला सम्मान प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया, उप निरीक्षक निरीक्षक निधि यादव को कोतवाली से थानाध्यक्ष महिला थाना, उप निरीक्षक कमलेश गौड़ को पुलिस लाइन से सम्बद्ध थाना पुरानी बस्ती से थानाध्यक्ष मुण्डेरवा और उप निरीक्षक रामफल चौरसिया को थाना छावनी से थानाध्यक्ष वाल्टरगंज बनाया गया है।

एसपी ने उक्त स्थानांतरण बीती रात करीब साढ़े दस बजे किए। इसके करीब दो घण्टे पूर्व ही एसपी ने एक मुश्त 34 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किये थे। इनमें उनि. उमेश चन्द्र वर्मा को परसरामपुर की सिकन्दरपुर चौकी से प्रभारी चौकी शहर कोतवाली के सिविल लाईन का चौकी प्रभारी बनाया गया है। उप निरीक्षक राम अधार चौहान को दुबौलिया थाने से प्रभारी चौकी जिला अस्पताल भेजा गया है। उनि. मुन्ना लाल मौर्य को कोतवाली से ही प्रभारी चौकी जेल गेट भेजा गया है। उप निरीक्षक राममणि उपाध्याय को थाना हर्रैया से शहर कोतवाली में प्रभारी चौकी बड़ेबन बनाया गया है। उप नि. रामानन्द सिंह को रूधौली से प्रभारी चौकी रोडवेज बनाया गया है। उप निरीक्षक राहुल गुप्ता को पुरानी बस्ती थाने से प्रभारी चौकी दक्खिन दरवाजा और उप निरीक्षक राजेश तिवारी को पुरानी बस्ती थाने से प्रभारी चौकी प्लास्टिक काम्प्लेक्स बनाया गया है। उनि. द्वारिका प्रसाद चौधरी को थाना वाल्टरगंज से प्रभारी चौकी गनेशपुर बनाया गया है। उनि. संजय कुमार पासी को वाल्टरगंज थाने से प्रभारी चौकी मनौरी, संदीप यादव को रूधौली थाने से प्रभारी चौकी विशुनपुरवा बनाया गया है। उनि. अजय सिंह को पुलिस लाईन से असनहरा, मुण्डेरवा में तैनात दिलीप सिंह को थाना मुण्डेरवा से खझौला चौकी प्रभारी और सुरेश कुमार को प्रभारी चौकी मेडिकल कॉलेज बनाया गया है। लालगंज थाने में तैनात सुदीप यादव को कुदरहा, रामभवन प्रजापति को प्रभारी चौकी लालगंज और संतोष दूबे को चौकी प्रभारी लालगंज से चौकी प्रभारी रखौना बनाया गया है। 

स्थानीय कोतवाली में तैनात शैलेन्द्र नाथ पाण्डेय को प्रभारी चौकी महसों, अवनीश सिंह को मुण्डेरवा थाने से प्रभारी चौकी महादेवा थाना लालगंज और पंकज त्यागी को थाना पैकोलिया से प्रभारी चौकी महराजगंज थाना कप्तानगंज भेजा गया है। उप निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद यादव को पुलिस लाईन से नगर थाने की करहली पुलिस चौकी का प्रभारी, रामफल चौरसिया को छावनी थाने की केनौना पुलिस से नगर थाने की फुटहिया चौकी का प्रभारी, थाना परसरामपुर में तैनात सर्वेश कुमार को इसी थाने से की घघौवा पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया गया। दुबौलिया थाने में तैनात प्यारे लाल यादव को देईडीहा और राधारमण यादव को थाना दुबौलिया से इसी थाने की उमरिया चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

इसी प्रकार अवधराज को थाना छावनी से प्रभारी चौकी मुसहा पैकोलिया, विजय यादव को पुरानी बस्ती से प्रभारी चौकी हसीनाबाद थाना पैकोलिया, उप निरीक्षक रितेश सिंह को छावनी से प्रभारी चौकी अमोढ़ा, श्याम सुन्दर को थाना छावनी से केनौना, उप निरीक्षक सचिन्द्र को थाना गौर से प्रभारी चौकी टिनिच, मुनीन्द्र कुमार त्रिपाठी को थाना परसरामपुर से प्रभारी चौकी सिकन्दरपुर परसरामपुर, लालचन्द्र यादव को कप्तानगंज से न्यायालय सुरक्षा में , महिला उपनिरीक्षक संजू यादव पुलिस लाईन से एएचटीयू और पूनम मौर्या को पुलिस लाइन से रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी हर्रैया का प्रभारी बनाया गया है।

      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें: - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत