बस्ती : डीएम ने की समीक्षा बैठक : डीआईओएस का वेतन बाधित

 


                (विशाल मोदी)

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ₹50 लाख से ऊपर निर्माणाधीन परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक किया। बैठक में उन्होने अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया है कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराये, धन के अभाव में कोई कार्य बाधित ना हो, आवश्यक हो तो शासन को पत्र प्रेषित किया जाय। उन्होंने बैठक में पाया कि कई परियोजनाओं में पर्याप्त धन उपलब्ध होने के बाद भी निर्माण कार्य में अपेक्षित प्रगति नही है, जिस पर उन्होने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया।

उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष शतप्रतिशत उपभोग करते हुए कार्यो में अपेक्षित प्रगति लायी जाय। जिला विद्यालय निरीक्षक को बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर उनका वेतन बाधित किया है।  डीएम ने जनपद में निर्माणाधीन कस्तूरबॉ गॉधी बालिका विद्यालयों का जांच करके 15 दिवस के भीतर फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है। बैेठक में सीडीओ जयदेव सीएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रमाशंकर दुबे, बीएसए अनूप कुमार, अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी केशवलाल, संबंधित कार्यदायी संस्थाए तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे। 

      ➖   ➖   ➖   ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर