श्री राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने बस्ती में किया कैंसर हास्पिटल का उद्घाटन

              (बृजवासी शुक्ल)

 बस्ती (उ. प्र.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल ने आज बस्ती मण्डल मुख्यालय पर संकुश कैंसर हास्पिटल का उद्घाटन किया। महामहिम श्री राज्यपाल ने यहां सल्टौआ विकास खण्ड के लेदवा गांव में विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने बस्ती मेडिकल कॉलेज के कैली अस्पताल में लाभार्थियों से रुबरु होने के साथ ही मरीजों और वार्डों का हाल जाना। आज महामहिम के बस्ती भ्रमण कार्यक्रम से पूरे जिले में इसका असर रहा। यातायात के कई रुट्स में डायवर्जन करना पड़ा था। 

    कैंसर अस्पताल का उद्घाटन 

बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश मा. आनंदीबेन पटेल द्वारा शंकुस कैंसर अस्पताल बस्ती का फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया। महामहिम के आगमन के उपरांत अस्पताल प्रशासन सहित सभी चिकित्सकों ने उनका स्वागत करते हुए शंकुस कैंसर अस्पताल में कैंसर के मरीजों हेतु उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में अवगत कराया। महामहिम ने लोकार्पण के उपरांत कैंसर अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना तथा कैंसर का कारण पूछते हुए उन्हें किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की अपेक्षा व्यक्त की।

 इस अवसर पर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बस्ती में शंकुस कैंसर अस्पताल की शाखा खुलने से यहां के मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। उन्होंने उपस्थित जन समूह को नशा की आदत से दूर रहने तथा समाज में नशा उन्मूलन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील किया। इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।
महामहिम ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार विभिन्न लाभार्थीपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों, असहायों के जीवन स्तर को उन्नत बनाने दिशा में निरंतर प्रयासरत है, जिसका असर धरातल पर भी दिख रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं को ड्रेस वितरित किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को उपहार वितरित किया तथा कहा कि सरकार महिलाओं, बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील है।
 इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, विधायक सदर महेन्द्र नाथ यादव, विधायक मेंहदावल अनिल कुमार त्रिपाठी, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, आई.एम.ए. के अध्यक्ष डॉ. अनिल श्रीवास्तव विभागीय अधिकारी एवं चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अस्पताल के डाइरेक्टर आषुतोष पाण्डेय, शंकुस संघ के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी, हितेन्द्र राज, सुरेश चावला सहित हास्पिटल प्रशासन के अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

  2025 तक भारत को टीबी मुक्त करना है : राज्यपाल 

बस्ती (सू.वि. उ.प्र.)। महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश मा. आनंदीबेन पटेल द्वारा ओपेक कैली हास्पिटल में कहा कि आप सभी लोगों से मिलकर मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि 2025 तक टी.बी. से भारत को मुक्त करना है। उन्होंने टी.बी. के मरीजों के गोद लेने वाले समाज के लोगों एवं हास्पिटल को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हमसब का दायित्व है कि इन मरीजों को पोषण आहार पोटली प्रदान की जाय।यह हमारी जिम्मेदारी है। रेडक्रास सोसायटी साल भर में एक बार मीटिंग होती है। इसमें सदस्य बनाये जाते हैं। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि कई हास्पिटल के पास पैसा होता है और वो सेवाभाव के साथ काम करना चाहते हैं।

उन्होंने गांव में अमृत सरोवर पर, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर काफी संख्या में लोगों के उपस्थिति पर खुशी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमें जरूरतमंदो की मदद करनी चाहिये। उन्होंने एक उदाहरण देते हुये कहा कि राजभवन में हम सब्जी उगाते हैं व सोमवार को उसकी पोटली बनाकर आने वाले जरूरतमंद को देते हैं। होम्योपैथिक के साथ आयुष विभाग का होना जरूरी है। छोटे बच्चों के जब दांत आते हैं तो होम्योपैथिक की दवा दी जाती है, जो बहुत कारगर है। उन्होंने कहा कि हमारे पास जब कोई मरीज आये तो उसकी अंगुली पकड़कर उसको जहां जाना है, वहां पहुंचाया जाये यह हम सबकी जिम्मेदारी है।

 इस अवसर पर महामहिम द्वारा 20 क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित किया गया, गोंद लेने वाली 13 संस्थाओं/व्यक्तियों को सम्मानित किया। इसी क्रम में आयुष्मान लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड वितरित किया गया। जनपद में आयुष्मान कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सेवा देने वाले सर्वोत्तम 10 निजी चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया। एन.क्यू.ए.एस पुरस्कार प्राप्त चिकित्सा इकाइयों के अधीक्षकों को महामहिम द्वारा सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आर.बी.एस.के. योजनान्तर्गत बर्थ डिफेक्ट बीमारी के इलाज करने वाले डाक्टरों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महामहिम द्वारा रेडक्रास सोसायटी के प्रतिनिधियों से संवाद किया गया।

इस अवसर पर सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हर्रैया अजय सिंह, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, आईजी आर.के. भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, सी.एम.ओ. आर.पी. मिश्रा, सी.एम.एस. ए.एन प्रसाद सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत