यूपी में उद्यान विभाग के 48वें निदेशक बने डॉ. अतुल कुमार सिंह
(बृजवासी शुक्ल)
लखनऊ। औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र बस्ती में संयुक्त निदेशक रहे डॉ. अतुल कुमार सिंह को निदेशक उद्यान का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। ये मूल रुप से उद्यान विभाग में अपर निदेशक हैं। ये उत्तर प्रदेश में उद्यान विभाग के 48वें निदेशक बने हैं। डॉ. अतुल सिंह को निदेशक के रुप में चार्ज मिलने पर तमाम विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों ने बधाईयां देते हुए कहा है कि डॉ. अतुल सिंह के आने से विभाग में विकास कार्यों को और अधिक तेजी आएगी।
शासन के निर्देशानुसार उद्यान निदेशक के पद पर सात सितम्बर शुक्रवार को डॉ. अतुल कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। शासनादेश में कहा गया है कि निदेशक के पद पर नियमित नियुक्ति होने तक डॉ. अतुल सिंह इस पद पर बने रहेंगे।अतुल कुमार सिंह ने कहा है कि प्रदेश भर में संचालित तमाम लाभकारी और महत्वाकांक्षी औद्यानिक योजनाओं का व्यावहारिक तौर पर जमीनी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिससे शासन की मंशा के अनुरुप किसानों को अधिक से अधिक लाभान्वित किया जा सके।
डॉ. अतुल सिंह को उद्यान निदेशक का प्रभार मिलने पर जिला उद्यान अधिकारी बस्ती धर्मेन्द्र चन्द्र चौधरी, दुर्गा प्रसाद यादव, स्टेनो धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभारी जेडी बस्ती वीरेन्द्र सिंह यादव, उप निदेशक अनीस श्रीवास्तव, केन्द्रीय पौधशाला प्रभारी राकेश कुमार गोंड एवं शिव कुमार सहित तमाम अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाईयां देते हुए शुभकामनाएं दी हैं।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लाग इन करें: - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628