एमपीएस मूड़घाट के आगे कान्वेंट स्कूल फेल - बीएसए अनूप कुमार ने किया निरीक्षण : की तारीफ
बच्चों की हाजिर जबाबी सुन गदगद हुए बीएसए, बीएसए ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का किया औचक निरीक्षण
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने मंगलवार को जनपद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय में संचालित की जा रही विविध गतिविधियों, नवाचारों, साफ-सफाई तथा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित विविध कार्यक्रमों की विधिवत समीक्षा की। हर कक्षा में जाकर बच्चों से सवाल पूछे और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। आपको बता दें एमपीएस मूड़घाट के आगे कान्वेंट स्कूल फेल हैं। बच्चों ने जिस हाजिर जवाबी से प्रश्नों के उत्तर दिये उससे बीएसए गदगद हो गये।
आज मंगलवार की सुबह 8.30 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार बस्ती सदर विकास खण्ड में आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट पहुँचे। जहाँ प्रार्थना सभा के बाद सभी कक्षएँ संचालित हो रही थीं। विद्यालय में 162 बच्चे उपस्थित थे। मध्याहन भोजन मीनू के अनुसार बन रहा था।इस विद्यालय में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत संचालित की जा रही विविध गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा था। उन्होंने शिक्षक डायरी, शिक्षक संदर्शिका अभ्यास पुस्तिका के प्रयोग, समय सारणी, लाइब्रेरी व दीक्षा आदि के प्रयोग की विधिवत जानकारी ली।कक्षों में भरी हुई निपुण तालिकाओं का अवलोकन किया। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा समय सारिणी व शिक्षण योजना के अनुसार कक्षएँ संचालित किए जाने के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यालय के पुराने भवन के स्थान पर नए भवन के संबंध में प्रस्ताव भेजने की बात कही। बीएसए अनूप कुमार ने सभी पांचों कक्षाओं में बच्चों से जाकर विविध विषयों के सवाल पूछे और बच्चों से सही जवाब पाने पर उनकी पीठ थपथपाई।विद्यालय की कक्षा दो की बालिकाओं द्वारा सभी जनपदों व प्रदेश के सभी राज्यों तथा उनके राजधानियों के नाम सुनाने पर उनकी प्रशंसा की। शिक्षकों व बच्चों से विभिन्न सवाल भी पूछे और सही जवाब सुनकर बच्चों तथा उनके शिक्षकों की प्रशंसा की।इस अवसर पर विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने विद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों व नवाचारो की जानकारी दी।इस दौरान प्रधानाध्यापक डॉ सर्वेष्ट मिश्र, शिक्षिका आराधना श्रीवास्तव, शैल यादव, अश्विनी कौशिक, विनय चौधरी, रचना सिंह सहित सभी शिक्षक व रसोईया उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628