खलीलाबाद में खेत में जगुआर के फ्यूल टैंक गिरने से अफरातफरी : एयरफोर्स ले गया अपना फ्यूल : कोई नुकसान नहीं

                 (अर्जुन सिंह) 

संतकबीरनगर (उ.प्र.)। यूपी के संतकबीरनगर जिले के झिनखाल बंजरिया में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धान के खेत में एक साथ फाइटर प्लेन के दो फ्यूल टैंक आसमान से खेतों में आ गिरे। सदर एसडीएम शैलेश दुबे ने बताया कि इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों को दे दी गई थी। शाम करीब पांच बजे केतन जीके के नेतृत्व में 12 लोगों की टीम मौके पर पहुंची और फ्यूल टैंक को उठाकर अपने साथ ले गई। गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धान के खेत में एक साथ फाइटर प्लेन के दो फ्यूल टैंक आसमान से खेतों में आ गिरे। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आसमान से दो मिसाइल की तरह दिखने वाले यंत्र पड़े है।

घटना की सूचना मिलते ही भारी बल के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई। तुरंत ही पुलिस द्वारा इसकी जानकारी एयरफोर्स के अधिकारियों को दी गई। शुरुआत में तो विस्फोट के डर से किसी ने खेत में जाने की कोशिश नहीं की। इसके बाद एयरफोर्स के अफसर मौके पर पहुंचे और दोनों फ्यूल टैंकर को अपने साथ उठा ले गए। इस दौरान उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बना रहा। इस पूरे मामले पर सदर एसडीएम शैलेश दुबे बताया कि एयरफोर्स के विमान से फ्यूल टैंक खेत में गिरे मिले थे। जिसकी सूचना तत्काल एयरफोर्स को दी गई। इसके बाद गोरखपुर स्थित एयरफोर्स के अधिकारियों को 12 लोगों की टीम शाम करीब पांच बजे केतन जीके के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और फ्यूल टैंक को उठाकर अपने साथ ले गई। अब स्थिति सामान्य है। पुलिस ने पूरे पूरे एरिया को सिक्योर कर लिया था। संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में आज सोमवार को वायुसेना के लड़ाकू विमान जगुआर के दो ईंधन टैंक खेत में गिरने से सनसनी फैल गई थी।
जिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद वायु सेना की एक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच में पाया कि वह लड़ाकू विमान जगुआर का अतिरिक्त ईंधन टैंक है। उन्होंने बताया कि टीम इस बात की जांच कर रही है कि यह टैंक वहां कैसे गिरा। उनके अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि खलीलाबाद थाना क्षेत्र के बंजरिया बालुशासन गांव में एक खेत में वायुसेना के लड़ाकू विमान के ईंधन टैंक जैसी दिखने वाली चीज गिरी। उन्होंने बताया कि देर शाम वायुसेना की एक टीम मौके पर पहुंची और टैंक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित