पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को गोरखपुर में दिखाई हरी झण्डी, बस्ती और बभनान में भी रूकेगी यह ट्रेन
(बृजवासी शुक्ल)
गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को गोरखपुर से लखनऊ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22549 को गोरखपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गोरखपुर के सांसद रवि किशन मौजूद रहे।
गोरखपुर से लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के अलावा पीएम मोदी ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। इस ट्रेन ने बस्ती से लखनऊ का सफर सिर्फ 3 घंटे 15 मिनट में पूरा करके वंदे भारत ने रिकार्ड बनाया है। आज उद्घाटन वाले दिन वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3.40 पर गोरखपुर से रवाना हुई। यह गाड़ी सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर , अयोध्या और बाराबंकी में भी रुकेगी। इसके बाद ट्रेन लखनऊ में टर्मिनेट होगी।बता दें कि 9 जुलाई से नियमित सेवा के दौरान गोरखपुर से जाते हुए यह गाड़ी संख्या 22549 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) सुबह 6.05 बजे गोरखपुर से छूटेगी और 47 मिनट में यानी 6.52 पर बस्ती पहुंचेगी। इसके बाद गाड़ी 8.15 पर अयोध्या पहुंचेगी, जो यहां दो मिनट रुकेगी। फिर वंदे भारत एक्सप्रेस 10.20 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी।
वहीं लखनऊ से लौटते हुए यह गाड़ी 22550 वन्दे भारत एक्सप्रेस शाम 7.15 पर चलेगी जो 9.13 पर अयोध्या रुकेगी और फिर 10.30 पर बस्ती पहुंचेगी। इसके बाद गाड़ी गोरखपुर 12.25 पर पहुंचेगी।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628