बस्ती में नवनीत दीक्षित लापता : सोशल वर्कर संध्या दीक्षित के पति हैं नवनीत
(सुधीर श्रीवास्तव)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय शहर सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाली सामाजिक कार्यकर्ता संध्या दीक्षित के पति नवनीत कुमार दीक्षित एक सप्ताह से लापता हैं। ये कहीं भी मिलें तो संध्या दीक्षित जी के मोबाइल न. - 9918869325 पर अवश्य सूचना दें।
संध्या दीक्षित ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। वे विगत 18 जुलाई 2023 से गुमशुदा हैं। काफी तलाश की जा रही है लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। यदि किसी को उनके बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त हो या आपको कहीं भी दिखें तो कृपया मुझे 9918869325 इस नंबर पर सूचना देने की कृपा करें। मैं आप सभी की आभारी रहूंगी।उन्होंने ब्लैक टीशर्ट नीले रंग की जींस और पैरों में हवाई चप्पल पहना हुआ है। मोबाइल भी साथ ले कर के नहीं गए हैं। टी-शर्ट पर यात्री लिखा हुआ है। कद 5 फुट 7 इंच रंग हल्का सांवला है। आप सभी मेरी मदद करें और ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को शेयर करें 🙏संध्या दीक्षित - बस्ती (उ.प्र.)
मो. न. : - 9918869325
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628