तमिलनाडु निवासी गैंग सरगना को गोरखपुर में रणधीर मिश्र ने किया गिरफ्तार, माल बरामद

                      (विशाल मोदी) 

 गोरखपुर। तमिलनाडु प्रदेश का रहने वाला “रामजी नगर गैंग” के नाम से गैंग बनाकर टप्पेबाजी व चोरी करने वाला अन्तर्राजीय गिरोह का सरगना गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। प्रभारी निरीक्षक कैण्ट रणधीर कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने तमिलनाडु के त्रिच्चनापल्ली उर्फ त्रिच्ची जिले के थाना रामजी नगर अन्तर्गत ग्राम गांधी नगर खरीबाकसर कालोनी मल्लयपट्टी निवासी आर भरत कुमार पुत्र रेंगने को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर द्वारा "अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी" व शहर मे हो रहे चोरी के अपराध के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कैण्ट गोरखपुर के कुशल पर्यवेक्षण में रणधीर कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट के कुशल नेतृत्व में उ.नि. धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त आर. भरत कुमार पुत्र रेंगन निवासी ग्राम गांधीनगर खरीबाकसर कालोनी मल्लय पट्टी थाना रामजीनगर जनपद त्रिच्ची उर्फ त्रिच्चनापल्ली तमिलनाडु के कब्जे से चोरी के 05 बैग, 08 एटीएम कार्ड, 01 अदद पैन कार्ड, 01 डी.एल.व चोरी के कुल 38,140 रुपये तथा चोरी के अन्य कागज़ात व सामान बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। 

            अपराध करने का तरीका

 पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त आर भरत कुमार ने बताया कि हम सब का “रामजीनगर गैंग” नाम से गैंग है । हमारे गैंग में कई लोग है, जो तमिलनाडु के रहने वाले है। वहां से आकर बड़े - बड़े शहरों में चौराहों और बाजारों में खड़े होकर उन गाड़ियों को चिन्हित करते हैं जिसके पिछले सीट पर बैग होता है और मौका देखकर गाड़ी चला रहे व्यक्ति के पास 10-10 रूपये का नोट गिराकर या उसकी गाड़ी के अगले हिस्से में मोबिल आयल फेक कर इशारा करते है जिसके तुरन्त बाद वह गाड़ी में बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतरता है तभी हमारे अन्य साथी पीछे का गेट खोल कर उसमे रखे हुए बैग की चोरी कर लेते हैं । उस बैग को अपने अन्य दूसरे साथी को देकर हम आगे निकल जाते है । इसी तरह हम एक दिन में कई घटनाएं कारित करते है । गाड़ी अगर सुन सान जगह पर भी खड़ी रहती है तो उसका शीशा तोड़ कर उसमे से भी बैग चोरी कर लेते हैं।

उसके ऊपर गोरखपुर के कैण्ट थाने में छ: मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें से पांच का वर्क आउट करते हुए चोरी के माल भी बरामद हो गये हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट उप निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार राय, हेड कांस्टेबल मौहशीन खान, कांस्टेबल संजीत यादव एवं संदीप कुमार यादव शामिल रहे।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार