बस्ती : महेश शुक्ल ने किया आद्या फार्मेसी हेल्थ एटीएम का उद्घाटन
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिला महिला अस्पताल के गेट पर संचालित आद्या फार्मेसी में भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने हल्थ एटीएम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होने कहा जागरूकता का दौर चल रहा है ऐसे में हर व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहना चाहिये।
महेश शुक्ल ने कहा कि हेल्थ एटीएम मिनटों में तमाम प्रकार के स्वास्थ्य मानकों पर अपनी रिपोर्ट दे देगी। लोगों का समय और पैसा दोनो बंचेगा, साथ ही रिपोर्ट आने के बाद वे समय रहते अपने स्वास्थ्य का संरक्षण कर पायेंगे। आद्या फार्मेसी के प्रोप्राइटर पवन शुक्ला ने एटीएम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, जगदीप श्रीवास्तव, मो. इद्रीश, परमेश्वर शुक्ल, आनंद राजपाल, सूर्यकुमार शुक्ल, रजनीश शुक्ल, सिद्धान्त द्विवेदी, पवन श्रीवास्तव, अजीत सिंह, दिवाकर मिश्र, अदालत प्रसाद, रविन्द्र कश्यप, रामसनेही यादव आदि की मौजूदगी रही।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628