खलीलाबाद में ग्राम प्रधान की हत्या
(अर्जुन सिंह)
संतकबीरनगर। स्थानीय शहर से सटे नौहट गांव के ग्राम प्रधान करीब 40 वर्षीय कौशल चौधरी को अधमरा कर नहर में फेंक दिये जाने के बाद उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में उनकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया। परिजनों ने शव को रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस के काफी समझाने बुझाने पर परिजनों शव को रास्ते से हटाया। मामले में पट्टीदारों पर एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस धरपकड़ कर रही है।
संतकबीर नगर में चुनावी रंजिश एवं जमीन के विवाद को लेकर 29 जून की रात ग्राम प्रधान कौशल चौधरी को पीट - पीटकर स्कार्पियो सवार हमलावरों ने मरा समझकर नहर में फेंक दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में प्रधान कौशल चौधरी जिन्दगी की जंग हार गये। हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी कार्यालय के सामने सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम नौहट में बीती रात को ग्राम प्रधान कौशल चौधरी खलीलाबाद से अपने घर जा रहे थे कि गांव के समीप स्कार्पियो सवार हमलावरों ने लाठी डंडे से पिटाई कर अधमरा कर नहर में फेंक दिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में प्रधान को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान कौशल की मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। (आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत कराते कोतवाल सर्वेश राय व आक्रोशित जनता)अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि नौहट गांव के
प्रधान कौशल चौधरी से कुछ लोगों से आपसी विवाद था, जिसके कारण बीती रात को उन्हें मारा-पीटा गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने संयुक्त जिला चिकित्सालय पर पहुंचकर परिजनों का ढांढस बढ़ाते हुए कहा कि यदि हत्यारों की जल्द गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया तो एक वृहद आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। इसमें पुलिस और प्रशासन की लापरवाही को निंदनीय बताया है। पूर्व विधायक ने कहा कि इसमें जो भी शामिल हैं उनको इसका कड़ा जवाब मिलेगा।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628