गोरखपुर में भी टॉप पर हैं इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र, एडीजी ने किया सम्मानित

               (बृजवासी शुक्ल) 

 गोरखपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गोरखपुर दौरे पर उत्कृष्ट कार्य प्रणाली और बेहतर पुलिसिंग के मामले एक बार फिर रणधीर कुमार मिश्र ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए अपनी कर्तव्यनिष्ठा से टॉप पर रहे और सम्मान प्राप्त किया। इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र इस समय कैण्ट के प्रभारी निरीक्षक हैं।

 (इंस्पेक्टर कैण्ट रणधीर कुमार मिश्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते एडीजी अखिल कुमार) 

  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात जुलाई को गीताप्रेस के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में गोरखपुर दौरे पर थे। इसी दिन पीएम ने गोरखपुर में ही वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था। इतने बड़े कार्यक्रम में भारी बारिश के बीच फ्लीट की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार मिश्र और इनके साथ दो चौकी प्रभारी को भी एडीजी अखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। सम्मानित किये जाने वालों में एसएचओ कैण्ट रणधीर कुमार मिश्र के अलावा चौकी प्रभारी रेलवे इत्यानन्द पाण्डेय और चौकी प्रभारी जटेपुर धीरेन्द्र राय को एडीजी अखिल कुमार ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।

गोरखपुर में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का अत्यधिक वीआईपी कार्यक्रम था। सीएम सिटी होने के नाते पूरे प्रशासन के लिए परीक्षा की घड़ी जैसा चुनौतीपूर्ण कार्यक्रम रहा। बीते 7 जुलाई के दौरे पर भारी बारिश में प्रधानमंत्री की फ्लीट क्रास होते पूरी मुस्तैदी के साथ इन लोगों ने अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं। एडीजी द्वारा सम्मानित किये जाने पर निष्ठावान लोगों का मनोबल बढ़ा है। सम्मानित किये जाने पर लोगों ने प्रशंस करते हुए बधाईयाँ दी हैं।

        ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत