श्री अन्न का फ्री मिनी किट व उन्नतिशील धान उपलब्ध : एसी त्रिपाठी जेडी कृषि

                           (नीतू सिंह) 

बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। खरीफ वर्ष 2023-24 में धान की बुवाई/रोपाई का समय प्रारम्भ होने वाला है। श्रीअन्न (रागी, मडुंवा, कोदो, ज्वार, बाजरा) का निःशुल्क मिनीकिट एवं तिल का बीज आवंटित है, इसी माह में कृषकों को वितरण हेतु उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे कृषक भाई राजकीय कृषि बीज भण्डारों से प्राप्त कर सकते हैं।

 उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रमाणित बीज/आधारीय बीज बस्ती मण्डल के सभी जनपदों में कृषि विभाग से साभा सब-1, सी0ओ0-51, एन.डी.आर. -2064, बी0पी0टी0-5204, एम0टी0यू0-7029, सरजू-52, कालानमक के बौनी प्रजाति-101 एवं किरन धान का प्रमाणित/आधारीय बीज के साथ-साथ श्रीअन्न (रागी, मडुंवा, कोदो, ज्वार, बाजरा) का निःशुल्क मिनीकिट एवं तिल का बीज आवंटित है। यह इसी माह में कृषकों को वितरण हेतु उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे कृषक भाई राजकीय कृषि बीज भण्डारों से प्राप्त कर सकते है।  उन्होंंने बताया है कि यदि किसान अपने घर का बीज बुवाई हेतु प्रयोग में लाते है, तो थीरम/जीरम अथवा कार्बेन्डाजिम का 2.5 ग्राम प्रति कि0ग्रा0 बीज अथवा ट्राइक्रोडर्मा 5 ग्राम प्रति कि0ग्रा0 से बीज शोधित करके नर्सरी डालें।

 ए. सी. त्रिपाठी ने बताया कि जीवाणु जनित रोग, झुलसा रोग एवं झूठा कण्डुआ रोग के प्रकोप के कन्ट्रोल के लिए 4 ग्राम स्ट्रेप्टोसाइकिलीन अथवा 40 ग्राम प्लानटोमाइसीन 25 कि0ग्रा0 बीज को 10 ली0 पानी में 12 घंटे तक भिगो कर दूसरे दिन छाया में सुखा कर नर्सरी डाले। उन्होने बताया कि भूमि शोधन हेतु ट्राइकोडर्मा 2.5 कि0ग्रा0 प्रति हे0 60 से 70 कि0ग्रा0 सडी हुई गोबर की खाद में मिलाकर छाये में नमीं बनाकर रखते हुए एक सप्ताह तक रखें तथा खेत की अन्तिम जुताई के समय मिट्टी में मिला दें।
 उन्होंंने बताया कि धान की सीधी बुवाई (डीएसआर) हेतु 50 प्रतिशत अनुमन्य अनुदान पर ड्रम सीडर, सीड ड्रिल, हैप्पी सीडर अथवा सुपर सीडर से सीधी बुवाई के लिए बीज दर सुनिश्चित करनें हेतु कैलीब्रेशन के उपरान्त धान का बीज 12 घण्टे के लिए पानी में भिगोकर तथा अंकुरित होते ही सीधी बुवाई करें। अधिक उत्पादन एवं उत्पादकता प्राप्त करने के लिए किसान भाई एस0आर0आई0 (श्री) विधि में मैट टाइप नर्सरी गोबर की खाद डालकर तैयार करें, एवं 08 से 12 दिन की नर्सरी प्रति वर्ग मीटर 50 पूजे की रोपाई करायी जाए। पक्ति में धान की रोपाई हेतु रस्सी में 20 से0मी0 के अन्तराल पर गांठ बाध कर उसके पीछे धान की रोपाई 20x15 से0मी0 मे करे। 

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर