डिप्टी सीएमओ की रिवाल्वर से गोली मारकर पत्नी ने दे दी जान
(अर्जुन सिंह)
संतकबीर नगर। खलीलाबाद में प्राईवेट अस्पताल चला रहे डिप्टी सीएमओ की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर अपनी जान दे दी। महिला ने अपने शौहर की लाइसेन्स रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। नतीजा मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल सर्वेश राय और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
(डॉ. अ. सलाम के आवास पर जांच में जुटी पुलिस टीम व शहर कोतवाल सर्वेश राय)कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के मीटमंडी रोड पर स्थित एक बेनामी हास्पिटल की ऊपरी मंजिल पर बने आवास में जनपद सिद्धार्थनगर के डिप्टी सीएमओ अ. सलाम की पत्नी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अम्बेडकरनगर जिले के ग्राम तेतरिया निवासी डॉ. अब्दुल सलाम खलीलाबाद के मीटमंडी रोड पर अपना एक प्राइवेट अस्पताल चलाते हैं। अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर आवास बनाकर रहते भी हैं। वर्तमान समय में वे सिद्धार्थनगर जिले में डिप्टी सीएमओ के पद पर कार्यरत हैं। उनके दो बेटे लखनऊ में किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उनकी पत्नी भी अपने बेटों के साथ लखनऊ में रहती थीं।पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि प्रारम्भिक जांच पड़ताल में मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना की सूचना पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने चिकित्सक के आवास पर पहुंचकर पहुंच कर घटना की जानकारी लिया और दुख व्यक्त किया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628