बस्ती में चार थाना प्रभारियों सहित छ: तबादले
बस्ती (उ.प्र.)। जनपद में शांति और कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी एवं जनपद पुलिस स्थापना बोर्ड द्वारा चार थाना प्रभारी सहित छ: स्थानांतरण किए गए हैं। जिनमें दो निरीक्षक को गैर जनपद स्थानान्तरण होने के कारण पुलिस लाइन में भेजा गया है।
आज हुए स्थानांतरण में पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र चौधरी को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा बनाया गया है। इंस्पेक्टर विनय कुमार पाठक प्रभारी निरीक्षक दुबौलिया से प्रभारी निरीक्षक हरैया बनाया गया है। स्पेक्टर शैलेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक हरैया से प्रभारी निरीक्षक सोना बनाया गया है। उपनिरीक्षक इंद्र भूषण सिंह को पुलिस लाइन से दुबौलिया का थानाध्यक्ष बनाया गया है।निरीक्षक रविंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक सोनहा से और अरविंद कुमार शाही को प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा से पुलिस लाइन भेजा गया है। इन दोनों को पुलिस लाइन इसलिए भेजा गया है क्योंकि इनका स्थानांतरण सिद्धार्थनगर जनपद के लिए हो गया है।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628