पीएम ने ट्वीट किया बस्ती के लाभार्थी का वीडियो : संकल्प से सिद्धि तक

 

                          (विशाल मोदी) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बस्ती में सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को सराहा, बस्ती के विकास को मिल रही नई पहचान - हरीश द्विवेदी (सांसद) 

बस्ती (उ.प्र.)। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा बस्ती लोकसभा क्षेत्र की प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी महिला के धन्यवाद का वीडियो अपने टि्वटर हैंडल पर अपलोड किया। कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री ने उस ट्वीट को रिट्वीट किया।

 सांसद हरीश द्विवेदी के मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि सांसद हरीश द्विवेदी ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री आवास की महिला लाभार्थी के धन्यवाद का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजन और जनकल्याणकारी योजनाओं ने रूरल डेवलपमेंट की आधारशिला रखी है। मेरा सौभाग्य है कि मैं उनके नेतृत्व में MODI (Mission Oriented Developing India) मिशन को अपने क्षेत्र की जनता तक ले जा रहा हूँ। आज बस्ती का हर गांव डेवलपमेंट का मॉडल बन रहा है।
इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा और उसे रिट्वीट करते हुए लिखा कि "पक्के मकानों ने कैसे हमारे गरीब भाई-बहनों के जीवन को रोशन किया है, उत्तर प्रदेश में बस्ती का यह विकास कार्य इसका एक बेहतरीन उदाहरण है।" 
प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा पोस्ट को रिट्वीट करने के पश्चात बस्ती ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोगों ने इसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। कुछ ही देर में इस वीडियो को ट्विटर पर 50 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा और हजारों की संख्या में लोगों इसे लाइक और रिट्वीट किया।। साथ ही यह भी चर्चा का विषय बना रहा कि किस प्रकार एक आम आदमी की बात देश के प्रधानमंत्री तक आसानी से पहुंच रहा है, और प्रधानमंत्री भी उसे संज्ञान में लेकर अपनी बात रख रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत