बस्ती में लटकती मिली हेड कांस्टेबल की लाश
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय क्षेत्र के बेलगड़ी निवासी पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल राम निहोर शुक्ल की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकती लाश मिली। सूचना पाकर मौके पर पुलिस उच्चाधिकारी भी पहुंचे। कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ये गोरखपुर में तैनात थे।
स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलगड़ी निवासी राम निहोर शुक्ला पुलिस विभाग में गोरखपुर में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में हेड कांस्टेबल पद पर तैनात थे। परिजनों के अनुसार राम निहोर शुक्ला (45) बुधवार शाम अपने घर बेलगड़ी आए। भोजन इत्यादि करने के बाद वह बरामदे में सोने चले गए। पत्नी और बच्चे अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे उनकी पत्नी कमरे से बाहर निकली तो उन्हें बरामदे के पंखे से लटकता देखा। पति के शव को लटकता देख उसकी पत्नी ने शोर मचाया। शोर सुनकर परिजन व ग्रामीण जुटे। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।मौके पर एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, सीओ सिटी, कोतवाल शशांक शेखर राय सहित पुलिस टीम पहुंची। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौत के कारणों की छानबीन करने में जुटी है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628