अतीक और अशरफ के हत्यारों पर एफआईआर

                       (बृजवासी शुक्ल) 

प्रयागराज। अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। तीनों आरोपियों लवलेश, अरुण और मोहित उर्फ सनी पर आईपीसी की धारा 302 और 307 में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक तीनों आरोपियों ने प्रदेश में अपना नाम कमाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि तीनों आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे ताकि प्रदेश में उनका नाम हो और भविष्य में लाभ हो। एफआईआर के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि हम लोग पुलिस के घेरे का अनुमान नहीं लगा पाए थे और हत्या करके भाग नहीं पाए, क्योंकि पुलिस की तेज कार्रवाई से हम लोग पकड़े गए। आरोपियों ने आगे बताया, हम अतीक और अशरफ को मारने की फिराक में पत्रकार बनकर प्रयागराज आए थे। लेकिन सही समय और मौका नहीं मिल पा रहा था। लेकिन आज मौका मिला तो हमने घटना को अंजाम दे दिया। प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। इस हत्याकांड में शामिल मोहित उर्फ सनी हमीरपुर, अरुण उर्फ कालिया कासगंज और लवलेश तिवारी बांदा जिले का रहने वाला है।

        ➖    ➖    ➖    ➖   ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर