जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दिखाई मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी
(विशाल मोदी)
बस्ती (सू.वि.उ.प्र.)। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने जनपद में संचालित होने जा रही मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति एवं जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से जनपद के सुदूर से सुदूर क्षेत्रों में भी पशु पालक को इमेरजेन्सी में तत्काल रूप से सहायता मिल सकेगी, जिससे पशु पालकों को लाभ प्राप्त होगा।
ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के मण्डल प्रबन्धक विवेक कुमार दूबे ने बताया कि जनपद में कुल 05 मोबाइल वेटनरी यूनिट प्राप्त हुई है, जिसका संचालन इमेरजेन्सी के रूप में सुबह 10 बजे से रात्रि के 08 बजे तक पशु पालको को प्राप्त हो सकेगा, तथा रात्रि 08 बजे के बाद की गयी काल को अगले दिन पशु पालको को लाभ प्राप्त कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसका संचालन EMRI Green Health Services द्वारा किया जायेगा, इसका टोल फ्री न० 1962 है, जिसको पशुपालक किसी भी इमेरजेन्सी के समय डायल करके अतिशीघ्र लाभ पूर्णतया निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा की इमेरजेन्सी के समय पशु पालक अपने फोन से टोल फ्री न० 1962 डायल करके लाभ उठायें, अतिशीघ्र पशु पालक के बीमार पशु का इलाज करके लाभान्वित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर निदेशक ग्रेड-2 पशु पालन विभाग तथा पशु पालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ साथ EMRI Green Health Services प्रोग्राम मैनेजर अविनाश तिवारी, प्रदीप कुमार, मो०जकारिया आदि उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628