धूमधाम से मनाया सीएमएस विद्यालय का 16वां स्थापना दिवस

 

                          (विशाल मोदी) 

 बस्ती (उ.प्र.)। सीएमएस विद्यालय का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह का उद्घाटन बस्ती के मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय, विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे, प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।  मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर एवं मां जगदम्बा का पूजन कर एवं दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के बच्चों हर्षिता, दिव्यांशी एवं दीपिका द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम को देखते हुए काफी सराहना की और कहा कि विद्यालय के कार्यक्रम को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि विद्यालय में शिक्षा और अनुशासन के साथ साथ बच्चों को संस्कार एवं खेल की भी सुविधा उपलब्ध है। मैं बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जल्द ही विद्यालय के प्रबंधक से बात कर विद्यालय के बड़े बच्चों के साथ एक काउंसलिंग का कार्यक्रम सिटी मांटेसरी स्कूल विद्यालय में करूंगा। मैं विभिन्न विद्यालयों में गया हूं, पर जैसा दी सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों ने काफी अनुशासित तरीके से अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह अपने देश, अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे ऐसी मैं आशा करता हूं।
विद्यालय के 16वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि योगेश्वर राम मिश्र का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नंदिनी पाण्डेय, तन्वी पाण्डेय एवं अर्चिता पाण्डेय के द्वारा बहुत ही मनोहारी तरीके से गणेश वन्दना और नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात शिव शंकरा गीत पर नंदिनी पाण्डेय, तन्वी पाण्डेय, अर्चिता पाण्डेय, सृष्टि सेजल, स्वर्णिमा और अनु दुबे ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। एक अन्य नृत्य कार्यक्रम गलती से मिस्टेक कृष्णा जायसवाल दिव्यांशी श्रीवास्तव श्रीवास्तव शेखर साहू सांची और सीरिया अग्रहरी ने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, जिन्हें विद्यालय के सभी अभिभावकों ने काफी सराहना की। इसी गीत में अन्य बच्चों में आकृति श्रीवास्तव, शगुन खरे, अवंतिका पाठक, तानिया, दिव्य, साक्षी, सुहानी, माननीय, शिक्षा, आराध्या, समीक्षा एवं देवांशु वर्मा आदि बच्चों ने नृत्य किया। दीपक, कृष्णा जायसवाल, दिव्यांशी, प्रज्ज्वल, शिखर, सांची, श्रेया, आकृति, शगुन, अवंतिका, तानिया, दिवस, आशीष, वाणी, मानी, आशीष, आराध्या, समीक्षा व देवांश आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पत्ती दी नाच बिना दिन नाच डांस पर अंबिका गुप्ता, अशोक पाण्डेय, अविका, अमृत पाण्डेय, समृद्धि गुप्ता, सिवान, शिवपाल, अवंतिका त्रिपाठी, फलक यादव, वेदांत शर्मा, जितेश सिंह, आशीष निषाद, समीक्षा, रौनक गुप्ता, अच्छा शुक्ला, अच्छा चौधरी के साथ आयुष कुमार, श्रेया, पलक और राजवीर प्रताप आदि बच्चों ने अपने नेट के माध्यम से बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। एक ड्रामा कार्यक्रम में अंशिका सिंह, आकांक्षा सिंह, प्रीती सिंह  तन्वी पाण्डेय, नंदनी पाण्डेय, श्रुति द्विवेदी, प्रियांशी आदि बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सोलो सांग में दिव्यांशी श्रीवास्तव ने अपने गायन के माध्यम से मां जगदंबा की आराधना की एवं बहुत ही सुंदर गीत प्रस्तुत कियाा।
कार्यक्रम में फैशन शो का भी कार्यक्रम किया गया। जिनमें शिवाय, तन्वी, समर्थ, अविका, आयांश आदि बच्चों ने भाग लिया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों अन्नू, दीपिका, सुकृति ने हनुमान चालीसा का पाठ बहुत ही सुंदर गायन के माध्यम से प्रस्तुत किया एवं एक और गीत तूने मुझे बुलाया दिव्यांशी श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया। दे ताली गीत पर डांस करने वाले बच्चों में शिवानी सिंह, आकांक्षा पाल, आर्य पाल, तनु, प्रिया, साक्षी, प्राप्ति आदि बच्चों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। झूम बराबर झूम, भरदे झोली कव्वाली, कश्मीर में तू कन्याकुमारी पर डांस करने वाले बच्चों में आकांक्षा सिंह, श्रुति द्विवेदी, प्रियांशी, प्रीति, अंशिका, नंदनी, तन्वी, आकृति, अर्चिता आदि बच्चे शामिल रहे। एक प्यार का नगमा है, धानी चुनरिया, ड्रामा बेस्ट स्कूल लाइफ पर बच्चों ने बहुत मनोहारी प्रोग्राम प्रस्तुत किया। अंत में मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है गायन के माध्यम से विद्यालय के बच्चों ने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
पुरस्कार वितरण समारोह के अतिथि धनघटा के विधायक माननीय गणेश चौहान जी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में भव्य महाआरती का आयोजन किया गया साथ ही विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का विद्यालय के प्रबंधक एवं विधायक के माध्यम से मोमेंटम देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सलीम, आज़मी, सुषमा श्रीवास्तव, संध्या त्रिपाठी, सूरज श्रीवास्तव, श्रीराम यादव, विमला सिंह, स्मितास अस्थाना, प्रिया गुप्ता, शशि कला सिंह, सृजन पााण्डेय, दिवस सिंह, मरियम फारूकी, सायरा बानो, आकांक्षा चौधरी, दीपिका श्रीवास्तव, ज्योति पाण्डेय, आशीष कुमार, मनोज कुमार, शिव शंकर श्रीवास्तव, गुरप्रीत कौर, आनंद दुबे, धर्मेंद्र त्रिपाठी, अखिलेश अग्रहरी, तैयबा बानो एवं दानिश रजा आदि विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।

          ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर