बस्ती में आंख में मिर्ची स्प्रे कर लूटने वाला गिरफ्तार

                        (अनूप पाण्डेय) 

हर्रैया (बस्ती)। स्थानीय थाना क्षेत्र के भदावल में ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक की आंख में मिर्ची स्प्रे करके लूटकर भागने वाले को पुलिस ने 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पन्द्रह हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। घटना दस मार्च शाम करीब छ: बजे की है। पुलिस ने लुटेरे को केशवपुर बाजार के पास से गिरफ्तार किया है।

भदावल में एसबीआई के सीएससी संचालक विजरा निवासी संदीप कुमार पुत्र परमात्मा प्रसाद ने स्प्रे कर दस हजार रुपये लूट के मामले में हर्रैया थाने में मुअसं. 85 /2023 पर आईपीसी की धारा 356 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद धारा 392, 411 आईपीसी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अजय कुमार पुत्र साहबदीन (करीब 22 वर्ष) निवासी ग्राम बाछनपुर थाना हरैया जनपद बस्ती का निवासी है। पुलिस ने इसके पास से लूट के दस हजार रुपये व एक मोबाइल फोन (OPPO F - 19) और एचडीएफसी बैंक की पासबुक बरामद किया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी में अग्रणी भूमिका निभाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा हेका. इन्द्रेश यादव को उत्साहवर्धन 15 हजार रु. के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने इसे वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक दिलीप कुमार सोनी, हे. का. इन्द्रेश यादव एवं का. राकेश कुमार यादव शामिल रहे।

         ➖   ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार