मॉपअप राउंड में बच्चों को जरुर खिलाएं कीड़े मारने की दवा : आखिरी मौका कल

                         (विशाल मोदी)

बस्ती (उ.प्र.)। एक साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा जरूर खिलवाएं। 10 फरवरी को नेशनल डिवार्मिंग डे के अवसर पर विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाने के बाद छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाने के लिए बुधवार को मॉप अप राउंड के दौरान आखिरी मौका है। साल में दो बार चलने वाले इस अभियान के दौरान दवा खाने के बाद पेट में पलने वाले कीड़े मर जाते हैं। दवा खाने से जहां एक ओर कई प्रकार की गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकता है, वहीं बच्चे कुपोषण से भी बचाव होता है।

सीएमओ डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि कीड़े मारने की दवा विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध है। जिन बच्चों ने दवा नहीं खाई है, अभिभावक जरूर ऐसे बच्चों को दवा खिलवाएं। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र पर दवा खिलाई जा रही है। डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल ने बताया कि कुल 2133 विद्यालयों व 2655 आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा खिलाने की सुविधा उपलब्ध है। 11.99 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। नेशनल डिवार्मिंग डे पर 65 प्रतिशत बच्चों को दवा खिलवाई जा चुकी थी। अब तक लगभग 78 प्रतिशत बच्चे दवा का सेवन कर चुके हैं। शेष बच्चों को बुधवार तक दवा खिलावाने का लक्ष्य है।
एसीएमओ आरसीएच डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि पेट में कीड़े होने से शरीर में खून की कमी हो जाती है। बच्चे हमेंशा थकान महसूस करते हैं। शारिरिक व मानसिक विकास बाधित हो जाता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कम हो जाती है, जिससे बच्चे जल्दी बीमार पड़ सकते हैं। साल में दो बार दवा खिलाने से इससे बचा जा सकता है। दवा खिलाने से पहले बच्चों को कुछ जरूर खिलवा दें, खाली पेट दवा न खिलवाएं। 

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर