सावधान : साइबर अपराधियों के निशाने पर किसान
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। तमाम तरह के साइबर अपराधों के साथ ही साइबर अपराधियों ने अब सीधे साधे किसानों को अपना निशाना बनाना शुरु कर दिया है। किसान ट्रैक्टर योजना के नाम से फर्जी साइट बनाकर ट्रैक्टर के लिए 5200 रु. में रजिस्ट्रेशन का झांसा देकर रूपयों की ठगी की जा रही है। संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को इसकी छानबीन करने का निर्देश देते हुए किसानों से ऐसे किसी भी प्रलोभन और झांसे में न आने और सावधान रहने की अपील की है।
संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि फर्जी तरीके से www.kissantractoryojana.in के नाम से वेबसाइट बनाकर और उसमें एक क्यू आर कोड भी डाला गया है। इसमें ट्रैक्टर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर पांच हजार दो सौ रुपये (रु. 5200 =00) क्यूआर कोड से मांगे जाते हैं। यह धन जालसाजी करके हड़प लिए जाते हैं।श्री तिवारी ने बताया कि इस सम्बन्ध में समस्त उप कृषि निदेशक को उक्त साइट का अवलोकन करने को कहा गया है, जिसमें इस तरह का लिंक नेट पर दिख रहा है। इससे कुछ कृषक भ्रमित हो करके इस साइट पर बुकिंग कर रहे हैं जिसमें उन्हें ट्रैक्टर देने का लालच दिया जा रहा है। एक qr-code भी भेजा गया है, जिस पर 5200 रुपए संबंधित संस्था द्वारा लिया जा रहा है। जेडीए ने कहा है कि अपने ग्रुप के माध्यम से कृषकों को इस संबंध में अवगत कराने का कष्ट करें कि कृषि विभाग द्वारा ऐसी कोई साइट नही बनाई गई है जिसमें ट्रैक्टर की बुकिंग की जा रही हो। संयुक्त कृषि निदेशक अविनाश चन्द्र तिवारी ने कहा है कि प्रिय किसान भाई, कृपया उपरोक्त साइट से सतर्क रहें और किसी प्रकार का धन उस पर ना भेजें।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628