बस्ती में जानलेवा हमला करने वाला गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय शहर में कोतवाली के निकट ही एक दुकान पर मारपीट व जानलेवा हमला किये जाने के मामले में पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बेलाड़ी निवासी रीशु सिंह उर्फ लल्ला पुत्र राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त मामले में सिंह टेन्ट हाउस पर काम करने वाले चन्दन पुत्र स्व. विरेन्द्र महतो ने दुकान में घुसकर जानलेवा हमला करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मुअसं. 72 /2023 पर आईपीसी की धारा 147, 452, 307, 323, 506, 427 व 504 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया था। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशांक शेखर राय के नेतृत्व में उप निरीक्षक रोडवेज चौकी प्रभारी राकेश कुमार मिश्र, हेकां. सुरेश सिंह यादव एवं कां. सौरभ गौतम ने रीशु सिंह को तेईस फरवरी को सर्किट हाउस के आगे मोड़ से गिरफ्तार किया।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628