बस्ती : बाल अपचारियों पर अधीक्षक ने ढाया कहर
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर गृह) में बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। उनके ऊपर कहर ढाया जा रहा है। यह ज्यादती कोई और नहीं यहाँ के अधीक्षक ही कर रहे हैं। यहां दो बाल अपचारियों की बीते दिनों निर्ममता पूर्वक पिटाई की गई है। मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई है। मामले की जांच की जा रही है। हालात ऐसे हैं कि यहां बाल अपचारी सुरक्षित नहीं हैं। हैरानी की बात है कि इसके पूर्व यहां से नशीले पदार्थ भी बरामद हो चुके हैं।
मामला बस्ती पचपेड़िया में स्थित किशोर गृह का है। जहां अधीक्षक द्वारा बाल अपचारियों पर जमकर कहर ढाया जा रहा है। अभिभावकों ने बाल सुधार गृह में बंद दो बाल अपचारियों को बुरी तरह पीटने का आरोप अधीक्षक अविनाश पटेल पर लगाया है। किशोर अपचारियों ने किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश होकर अपने ऊपर हुए जुल्म की दास्तान सुनाई। घटना बीते सोमवार 6 फरवरी की बताई जा रही है। किशोर न्याय बोर्ड के जज ने मेडिकल रिपोर्ट के साथ डिटेल तलब किया है।बता दें कि यहां बाल सम्प्रेक्षण गृह में महीनों पहले छापेमारी में मिला नशीला पदार्थ भी मिल चुका है। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यवाई का निर्देश दिया था। लेकिन नतीजा सिफर रहा। डीएम के निर्देश के बाद भी कार्यवाही न होने से अधीक्षक की मनमानी और जुल्म - ज्यादती बढ़ती जा रही है। अगर निष्पक्ष जांच और कार्यवाही न हुई तो किशोर सुधार गृह की जगह यह यातना घर बन जाएगा।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628