बस्ती के शुभम हीरो पर हुई 110 सीसी जूम स्कूटर की लांचिंग

                           (नीतू सिंह)

बस्ती (उ.प्र.)। देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकार्प के शोरुम शुभम हीरो पर नये फीचर्स से लैस जूम स्कूटर की लांचिंग की गई, जिसके मुख्य अतिथि कं. के एरिया सर्विस मैनेजर अपूर्व अग्रवाल ने केक काटकर इसकी लांचिंग की। श्री अग्रवाल ने बताया कि जूम स्कूटर में इंडस्ट्री की ओर से पहली कार्नर बेडिंग लाइट के साथ आया है। इस सेगमेंट में पहली बार बड़े और चौड़े टायर हैं।

 लांचिंग के मौके पर अपूर्व अग्रवाल ने बताया कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए की गई डिजाइन, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, बेमिसाल चुस्ती - फुर्ती और बेहद आरामदायक है। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी हीरो मोटोकार्प ने चौदह फरवरी को 110 सीसी स्कूटर जूम लांच किया है। कम्पनी स्कूटर की श्रेणी को फिर से परिभाषित कर रही है। कम्पनी ने स्कूटर सेगमेंट में तकनीक से लैस अपने सफर के नये चरण को पेश किया है।

शुभम हीरो के प्रोपाइटर नवनीत मिश्र, शोरुम प्रबन्धक अले हसन, सेल्स मैनेजर विनय शुक्ल, डीएसएम अनिल यादव, नेटवर्क मैनेजर अभिनेश मिश्र, सर्विस मैनेजर नीलमणि मिश्र एवं एसपी श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। प्रोपाइटर नवनीत मिश्र ने बताया कि 110 सीसी जूम स्कूटर चालक को बेहतर सुरक्षा प्रदान करता है। जब स्कूटर सवार टर्न ले रहा होता है और संकरे रास्ते से गुजर रहा होता है, तो कार्नर बेडिंग लाइट अपनी बेजोड़ चमकदार और साफ प्रकाश से अंधेरे कोनों को भी जगमगा देता है। इससे रात में स्कूटर पर सुरक्षित सफर सुनिश्चित होता है।



देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

अतीक का बेटा असद और शूटर गुलाम पुलिस इनकाउंटर में ढेर : दोनों पर था 5 - 5 लाख ईनाम

अतीक अहमद और असरफ की गोली मारकर हत्या : तीन गिरफ्तार