बस्ती : चोरों ने गोली मारकर की लूट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जिले के रूधौली थाना क्षेत्र के विशुनपुरवा में सीएससी संचालक को गोली मारकर लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना का खुलासा करते हुए रूधौली पुलिस, एसओजी टीम एवं स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही में दो अन्तर्राज्यीय लुटेरों को 24 घण्टे में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सीएससी संचालक करन चौधरी के पिता राधेश्याम चौधरी पुत्र चिन्नीलाल ने मुअसं. 03 /2023 पर 394 और 307 आईपीसी के तहत दर्ज कराया था। लुटेरों ने दो जनवरी को शाम करीब सवा पांच बजे वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें करन के सीने में दाहिनी तरफ गोली मारी थी।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने पत्रकारों को लूट के उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र, प्रभारी स्वाट टीम उ. नि. उमाशंकर त्रिपाठी, व प्रभारी एसओजी टीम रोहित उपाध्याय की संयुक्त टीम ने आज रतनपुरवा के पास स्थित भट्ठे से गुजरात के वलसाड जिले थाना डूंगरा फलिया के वापी निवासी मोहम्मद हनीफ उर्फ मुन्ना पुत्र इस्लाम और लुधियाना पंजाब के थाना टाई नगर चौकी के निरंकारी मोहल्ला गली न. 3 मकान न. 625 निवासी संदीप सरोज उर्फ मोहम्मद पुत्र स्व. सुन्दरलाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हनीफ की उम्र करीब 20 वर्ष और मोहम्मद की उम्र करीब 22 वर्ष बताई है। बरामदगी के आधार पर इनपर 411 आईपीसी की धारा बढ़ा दी गई है। यह गिरफ्तारी आज दिन में करीब ढाई बजे की गई।लुटेरों के आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार मोहम्मद हनीफ उर्फ़ मुन्ना के खिलाफ गुजरात में पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें चार केस चोरी और केस लूट का है। वलसाड जिले के डुमरा में और डूंगरा थाने में चोरी के दो दो केस चोरी के दर्ज हैं। थाना सिलवासा दादर नागर हवेली गुजरात में लूट और आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। जबकि दूसरे अभियुक्त संदीप सरोज उर्फ मोहम्मद के खिलाफ थाना सिलवासा दादर नागर हवेली गुजरात में लूट और आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्र, प्रभारी निरीक्षक अपराध शाखा मनोहर लाल जनपद बस्ती, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी टीम रोहित उपाध्याय, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह अपराध शाखा जनपद बस्ती, हेका. ओम प्रकाश गुप्ता, राममिलन सिंह, आरक्षी राकेश तिवारी, मनीष सिंह, आरक्षी चालक जाहिद खां थाना रुधौली जनपद बस्ती, हेका. दिग्विजय सिंह, चन्द्रकेश राय, शैलेन्द्र दुबे, विनय कन्नौजिया, आरक्षी अंकित राय, अभिलाष प्रताप सिंह, शशि कुमार सिंह अपराध शाखा जनपद बस्ती, हेका. सुधीर शर्मा, आरक्षी अरविन्द यादव, धीरज यादव, रमेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, किशन सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती, आरक्षी करमचंद, अभिषेक सिंह, गजेन्द्र प्रताप सिंह, साज़िद जमाल एसओजी टीम जनपद बस्ती, हेका. जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आज़ाद एवं आरक्षी विजय यादव सर्विलांस टीम जनपद बस्ती शामिल रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628