सहकारी बैंक ने दर्जनों समितियों को दिये दस लाख तक के उर्वरक ऋण : राजेन्द्र तिवारी

                         (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.)। जिला सहकारी बैंक बस्ती के तत्वावधान में बस्ती और संत कबीर नगर की साधन सहकारी सहकारी संस्थाओं को वित्त पोषित करने के लिए अब तक सहकारी समितियों को 500000 से ₹1000000 तक का उर्वरक ऋण सीमा स्वीकृत की गई है। इसके साथ सहकारी बैंक द्वारा उद्यमियों सहित अन्य पात्र लोगों विभिन्न प्रकार के ऋण उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिससे अपने बलबूते ऊर्जा का सदुपयोग करते हुए लोग अपने जीवन स्तर में और अधिक सुधार ला सकें।

उक्त बातें सहकारी बैंक बस्ती / संतकबीरनगर के चेयरमैन राजेन्द्र नाथ तिवारी ने कहीं। श्री तिवारी ने कहा कि जिन समितियों को ऋण दिया गया है उनमें तेंदुआ असन, दरियापुर कुचेला, पचानू, टिनिच, जिनवा, पाण्डेय बाजार, काली जगदीशपुर, दरियापुर, सजना खोर, दुबौलिया, बेनीपुर, देवरिया माफी और नगर पालिका परिषद बस्ती की वेतन भोगी सहकारी समिति सम्मिलित है।
राजेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि बैंक ने 6 लोगों को अब तक पर्सनल ऋण दे करके व्यक्तिगत सदस्यों के आर्थिक उन्नयन में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न की है। एक ऋण भवन निर्माण के सापेक्ष दिया गया है। लघु ऋण पटरी व्यवसायियों के लिए 77 लोगों को देकर बस्ती और संत कबीर नगर में जिला सहकारी बैंक बस्ती संतकबीरनगर उनके उन्नयन में सहायक हुआ है। श्री तिवारी ने कहा कि हम मुख्य विकास अधिकारी व जिला प्रशासन के सहयोग से आगे जनपद के और स्वावलंबन को मजबूती देने की ओर काम कर रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से सहकारिता आंदोलन से जुड़ने की अपेक्षा की है। सहकारिता को समझाएं और सहकारी क्षेत्र में अपने व्यापार को बढ़ाने में अपनी पूंजी को लगाएं।

         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

निकाय चुनाव : बस्ती में नेहा वर्मा पत्नी अंकुर वर्मा ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत, भाजपा दूसरे और निर्दल नेहा शुक्ला तीसरे स्थान पर