डीपीएस पचपेड़िया में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। देलही पब्लिक स्कूल पचपेड़िया में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर अमर मणि पाण्डेय और प्रधानाचार्या अर्चना पाण्डेय ने किया।
ग्रैण्ड पैरेंट्स डे के रुप में क्रिसमस के मौके पर नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने खूब मजे किये। ग्रेण्ड पैरेंट्स यानि बाबा (दादा) दादी ने बच्चों के साथ अच्छी ज्ञानवर्धक बातें साझा करने के साथ ही बच्चों के साथ खूब एंज्वॉय किया।कार्यक्रम में सांता क्लाज की वेशभूषा में बच्चो ने जिगंल वैल गाने पर नृत्य कर सभी का मनमोह लिया। बच्चों को टाफी चाकलेट और बिस्कुट, चिप्स वितरित किया।डायरेक्टर अमरमणि पाण्डेय एवं प्रधानाचार्या अर्चना पांडेय ने बच्चों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी कहा कि ईसा मसीह के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और हमेशा जरूरत मंद लोगों की मदद करनी चाहिए। इस मौके पर रितु, पूजा, अश्वनी राज, अविनाश, रिचिका, लक्ष्मी, आरती मौजूद रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628