समारोह पूर्वक मना करमा देवी शैक्षणिक संस्थान का 13वां स्थापना दिवस
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। करमा देवी शैक्षणिक संस्थान संसारपुर फुटहिया का स्थापना दिवस धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाया गया। जिसमें ओमनी इंटरनेशनल के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत और स्वच्छता अभियान पर नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया।
संस्थान के कुलमुख पूर्व आईएएस उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के सदस्य ओम नारायण सिंह ने अपने वक्तव्य में संस्थान की उपलब्धियों और उसके स्थापना के विजन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा को कैसे और बेहतर किया जा सके उस पर प्रकाश डाला।संस्थान की प्रबन्धक नीता सिंह ने शिक्षा की आवश्यकता पर बल देते हुए महिलाओं के लिए शिक्षा कितनी आवश्यक है, उन सन्दर्भों को रेखांकित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुआ।कार्यक्रम में मंत्री संजय गंगवार, सांसद हरीश द्विवेदी, जगदम्बिका पाल, विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, मण्डलायुक्त राघवेन्द्र मिश्र, डीआईजी रामकृष्ण भारद्वाज, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पूर्व अधिकारी व उच्च बुद्धिजीवी वर्ग ने सहभाग कर अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन ओमनी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने किया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628