यूपी में एसआरजी की भूमिका व स्कूल लीडरशिप पर दिल्ली में व्याख्यान देंगे बस्ती के डॉ. सर्वेष्ट मिश्र, कई चैनलों पर होगा सीधा प्रसारण
राष्ट्रीय नेतृत्व क्षमता विकास केंद्र नई दिल्ली के बुलावे पर दिल्ली जाएंगे डॉ सर्वेष्ट मिश्र, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय नीपा द्वारा पूरे देश से एकमात्र शिक्षक के रूप में चयनित होकर जिले को किया गौरवान्वित
(विशाल मोदी)
बस्ती (उ.प्र.)। जनपद के आदर्श प्राथिमिक विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक योजना प्रशासन संस्थान, राष्ट्रीय नेतृत्व क्षमता विकास केंद्र नई दिल्ली के बुलावे पर 25 नवम्बर को देश भर के शिक्षकों को सम्बोधित करेंगे। नीपा द्वारा पूरे देश से एकमात्र शिक्षक के रूप में चयनित होकर डॉ सर्वेष्ट मिश्र ने जिले को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डॉ सर्वेष्ट मिश्र को नई दिल्ली बुलाया गया है।
(डॉ. सर्वेष्ट कुमार मिश्र)कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 25 नवम्बर को शाम 5.30 बजे से 6.15 बजे तक दूरदर्शन के पीएम ई विद्या के विभिन्न चैनलों व एनसीईआरटी के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा
इस सम्बंध में शिक्षा मंत्रालय के नीपा द्वारा महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनन्द, बेसिक शिक्षा निदेशक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती को पत्र भेजकर डॉ सर्वेष्ट मिश्र को उक्त कार्यक्रम में शामिल होने हेतु निर्देश भेजा है। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान नई दिल्ली की प्रमुख प्रो रश्मि दीवान ने अपने पत्र में बताया है कि डॉ सर्वेष्ट मिश्र उत्तर प्रदेश में स्कूल लीडरशिप के पद चिह्न बनाने में एसआरजी की भूमिका विषय पर मुख्य वक्ता के रूप में अपना अनुभव साझा करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन एन. एस. सी. एल. की डॉ. सदमा अबसार करेंगी। अपने पत्र में उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम में आने-जाने व रहने के समस्त व्यय भारत सरकार के नियमों के नीपा द्वारा भुगतान किए जाएंगे। डॉ सर्वेष्ट मिश्र को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने आदेश भी जारी कर दिया है। इस सम्बंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सर्वेष्ट मिश्र को बधाई दी और कहा कि इन्होंने जनपद व विभाग का नाम रोशन किया है।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628