किलकारी हास्पिटल कप्तानगंज में रक्तदान शिविर सम्पन्न
(अनूप पाण्डेय)
हर्रैया (बस्ती)। अमर उजाला फाउंडेशन एवं किलकारी हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आए 21 लोग रक्तदान कर महादानी बने। दो बजे तक 25 लोगों ने पंजीकरण कराया । रक्तदानियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर का उद्घाटन कप्तानगंज विधायक कविंद्र चौधरी अतुल ने किया।
इन्होंने किया रक्तदानडॉ. सी एम पटेल, इंजीनियर के एम पटेल, प्रधान चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश चौधरी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद चौधरी, इंजीनियर चंद्रशेखर वर्मा, शिक्षक नेता रजनीश मिश्र, सुशील वर्मा, अनिल चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, गिरिजेश पटेल, अजय पांडेय, रविंद्र चौधरी, अनूप चौधरी, प्रिंस कुमार, अभिषेक गौतम, दुर्गेश भारती आदि ने रक्तदान किया।
रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह भी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृष्णावती पटेल सुशीला चौधरी रीता चौधरी शीला चौधरी राम लगन चौधरी लकी आदित्य संदीप वंदना ज्योति प्रीती निशा अनीता आदि उपस्थित रहे।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628