बस्ती के डॉ. सर्वेष्ट मिश्र को बेसिक शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित, वोडाफोन जिज्ञासा परियोजना ने दिया लैपटॉप
(बृजवासी शुक्ल)
लखनऊ। जनपद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट के राष्ट्रपति पदक प्राप्त शिक्षक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र को उनके उत्कृष्ठ कार्यों के आधार पर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह रविवार को लखनऊ में लैपटॉप प्रदान किया। आईपीई ग्लोबल वोडाफोन फाउंडेशन जिज्ञासा परियोजना व आरुहि विकास संस्थान द्वारा रविवार को लखनऊ के दयाल पैराडाईज होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने उन्हे सम्मान के साथ लैपटॉप प्रदान किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण भी किया। उल्लेखनीय है कि सर्वेष्ट मिश्र के कार्यों पर वोडाफोन जिज्ञासा परियोजना एक पुस्तक का प्रकाशन कर चुकी है।
कार्यक्रम में बोलते हुए शिक्षा मंन्त्री सन्दीप सिंह ने डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के प्रयॉसों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है। शिक्षकों के सम्मान की भारतीय संस्कृति में परम्परा रही है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वह मेहनत और ईमानदारी से कार्य करें। वर्तमान सरकार उनके भलाई के लिए कार्य कर रही है। वोडाफोन जिज्ञासा फाउंडेशन की राज्य समन्वयक सुश्री हिमानी सिंह ने कहा कि वोडाफोन के जिज्ञासा फाउंडेशन द्वारा संचालित विविध कार्यो की जानकारी देते हुए कहा कि बस्ती के शिक्षक डॉ सर्वेष्ट मिश्र के प्रयासों, उपलब्धियों को एक पुस्तक में समेटने का प्रयास किया गया है, और अब उन्हें उनके कार्यो के आधार पर एक स्मार्ट फोन व लैपटॉप प्रदान किया जा रहा है।इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने वोडाफोन जिज्ञासा परियोजना को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा इससे अन्य शिक्षकों में अच्छा कार्य करने की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि वोडाफोन फाउंडेशन जिज्ञासा परियोजना द्वारा उनका चयन किया जाना उनके लिए गर्व एवं खुशी की बात है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग व विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628