हनु डायग्नोस्टिक ने अंसल इमरोल्ड हाइट के निर्माणाधीन मंदिर पर किया भजन संध्या व भण्डारा

 अंसल इमरोल्ड हाईट आगरा में भजन संध्या ने अदभुत छटा बिखेरा, हनु डायग्नोस्टिक ने अंसल इमरोल्ड हाइट के निर्माणाधीन मंदिर पर किया भजन संध्या व भण्डारा

                             (दुर्गेश यादव) 

आगरा (उ.प्र.)। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर अंसल इमरोल्ड हाइट के नव निर्माणाधीन मन्दिर पर विगत 26 सितंबर से 5 अक्टूबर 2022 तक दस दिवसीय मां दुर्गा पूजन आराधना संगीत और भजन नियमित चल रहा है। दो अक्टूबर 2022 को नवरात्रि की सप्तम तिथि को "हनु डायग्नोस्टिक" समसाबाद, आगरा के प्रोपराइटर (मेजर) डा. अभिषेक द्विवेदी और ओ. पी. चौबे के सौजन्य से अंसल इमरोल्ड हाइट के खुले प्रांगण में "संतोष भजन मण्डली " द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जा गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और छावनी आगरा विधान सभा के विधायक डॉ. जी एस धर्मेश और विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम में चारचांद लग गये।

कार्यक्रम का शुभारम्भ संतोष तिवारी के गणेश वंदना गौरी सुत गणराज गजानन विघ्न हरण मंगलकारी से शुरू हुआ। फिर क्रमशः सांझ भए दिन ढल गया मेरी अम्बे, हो रही जय जयकार मन्दिर बीच आरती जय जय मां। साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगी तो कौन सुनेगा, तथा हर सांस सुमिरन तेरा, यूं बीत जाए जीवन मेरा जैसे भक्ति गीतों ने महफिल में समा बांध दिया था। इसके बाद वीरेंद्र जी द्वारा घूम घूम कर श्रोताओं के मध्य जा जाकर भक्तों को जोड़ते हुए कई भक्ति गीत प्रस्तुत किए गये। तेरे दरबार आना मेरा काम है, मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है। पकड़ लो हाथ बनवारी नही तो डूब जायेगी, हमारा कुछ न बिगड़ेगा तुम्हारी लाज जाएगी आदि गीतों ने भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
श्रीमती मानसी शर्मा के भजन केला मइया के लगे हैं दरबार चलो रे दर्शन कर आई, बहुत पसंद किया गया। लगन मइया से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा, भी सराहा गया। मोहे प्रेम का रोग लगाई दो, नाचे भोला हर हर हर हर हर, ओ सांवरे हमको तेरा ही सहारा है, आदि गीत भी पसंद किए गए। कृष्णा चौहान का गीत - मुझे तेरा ही सहारा महारानी, राधारानी कृपा बरसाए रखना भी खूब जम गया था। भजन संध्या के साथ ही साथ "हनु डायग्नोस्टिक" समसाबाद, आगरा के सौजन्य से भंडारेे का आयोजन भी सफल रहा।

(समाचार संकलन: डा. राधे श्याम द्विवेदी, पूर्व सहा. पुस्तकालय एवम सूचना अधिकारी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, आगरा मण्डल आगरा )

      ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती में बलात्कारी नगर पंचायत अध्यक्ष गिरफ्तार