स्कूलों के लिए नजीर है प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, आईजी आरके भारद्वाज ने बांटे टीशर्ट व आई कार्ड

                          (विशाल मोदी) 

बस्ती (उ.प्र.)। जनपद के आदर्श प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट में बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज ने विद्यालय द्वारा सभी बच्चों के लिए उपलब्ध कराए गए टी-शर्ट एवं आईडी कार्ड का वितरण किया। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर उन्होंने ध्वजारोहण कर गांधी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए आईजी आरके भारद्वाज ने कहा कि यह विद्यालय प्रदेश के दूसरे स्कूलों के लिए नजीर है। उन्होंने बच्चों को अनुशासन के साथ सीखने और शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ शिक्षण करने का संदेश दिया।
आईजी ने कहा कि हम सभी अपने बचपन के शिक्षक एवं स्कूलों की यादें जीवन भर याद रखते हैं। इसलिए सभी शिक्षक विद्यालय परिवार बच्चों को ऐसी यादें दें जिसे वह जीवन भर याद रख सकें। उन्होंने विद्यालय के राष्ट्रपति पदक प्राप्त प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र के प्रयासों की करते हुए कहा कि इन्होंने अपने कार्यों से पूरे देश में एक आदर्श स्थापित किया है।
 इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष कांति देवी, ग्राम प्रधान परशुराम तथा प्रधानाध्यापक डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
डॉ. सर्वेष्ट मिश्र ने बताया कि किस तरह से 7 वर्षों से वे और उनकी टीम सभी बच्चों को टीशर्ट, टाई बेल्ट आईडी कार्ड जैसी सुविधाएं जनसहयोग से देने का कार्य कर रही है। उन्होंने विद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।
आईजी रामकृष्ण भारद्वाज ने सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने विद्यालय के सभी कक्षों व उपलब्ध सुविधाओं का भ्रमण कर जायजा लिया। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
 कार्यक्रम में आईजी के पीआरओ देवेंद्र कुमार मिश्र, कोतवाल संजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि परसुराम, शिक्षक आराधना श्रीवास्तव, शैल यादव, साजिदा बेगम, अश्वनी कौशिक, रचना सिंह, विनय चौधरी, राम मोहन उपाध्याय एवं एकता सिंह सहित तमाम उपस्थित रहे।

       ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बस्ती : दवा व्यवसाई की पत्नी का अपहरण

अयोध्या : नहाते समय पत्नी को किस करने पर पति की पिटाई

बस्ती : पत्नी और प्रेमी ने बेटी के सामने पिता को काटकर मार डाला, बोरे में भरकर छिपाई लाश