महंत नरेंद्र गिरि केस : कमरे में था आलीशान बाथरूम और महंगे शावर, सवा दो लाख कीमत की मसाज चेयर भी मिली

महंत नरेंद्र गिरि के सालभर से बंद पड़े कमरे में केवल तीन करोड़ रुपये नहीं, बल्कि कई कीमती सामान मिले हैं। लोगों की मानें तो चार किग्रा सोना और सोने की तमाम घड़ियों के साथ ही एक मसाज चेयर भी मिली है।

               (अजय श्रीवास्तव / सज्जन सिंह) 

प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि के सालभर से बंद पड़े कमरे में केवल तीन करोड़ रुपये नहीं, बल्कि कई कीमती सामान मिले हैं। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो चार किग्रा सोना और सोने की तमाम घड़ियों के साथ ही एक मसाज चेयर भी मिली है। जिसकी बाजार कीमत सवा दो लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

मसाज चेयर इस बात की ओर इशारा करती है कि महंत नरेंद्र गिरि की बीमारी और तनाव की जो बात कही जा रही थी वो सही थी। हालांकि इस बारे में मठ प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है, लेकिन महंत के शयन कक्ष से मिले बेशकीमती सामान दूसरे दिन भी चर्चा का विषय रहे। महंत नरेंद्र गिरि की आत्महत्या के लगभग एक साल बाद जब सीबीआई ने कक्ष खोलकर उसे महंत बलवीर गिरि को सौंपा तो कक्ष में रखे सामान को मिलाया। उनके कक्ष के साथ एक आलीशान बाथरूम भी बना था। जिसकी लंबाई चौड़ाई एक कमरे से कम नहीं है।
मंहगे शावर और बेहतरीन क्वालिटी की टोटियां भी यहां पर लगी थीं। गुरुवार को जब सीबीआई टीम ने कमरा खोला तो यहां इतने सामान थे, जिसकी सुपुर्दगी देने में लगभग नौ घंटे का वक्त लगा। इसमें तीन करोड़ रुपये नकद, 13 कारतूस, चार किलो ग्राम सोना, कई किग्रा चांदी, 10 क्विंटल देशी घी, वसीयत, जमीन के कागजात आदि मिले थे। इन सभी सामानों के साथ एक मसाज चेयर भी थी। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी बाजार कीमत नेट पर देखी तो यह दो लाख 30 हजार रुपये की थी। इस इलेक्ट्रानिक मसाज चेयर में सभी आधुनिक सुविधाएं थी।

           ➖    ➖    ➖    ➖    ➖

देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं

लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page

सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए

मो. न. : - 9450557628

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित