बस्ती जिला अस्पताल में शुरु हो गया कान का सफल आपरेशन, एसआईसी ने दी बधाई
(बृजवासी शुक्ल)
बस्ती (उ.प्र.)। स्थानीय जिला चिकित्सालय बस्ती में कान का सफल आपरेशन शुरु हो गया है। यह शुरूआत बस्ती जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आलोक वर्मा के प्रयासों से हुई है। यह सफल आपरेशन तीन सितम्बर को डॉ. एसएस कन्नौजिया एवं डॉ. एके मल्ल द्वारा किया गया।
उक्त आपरेशन में कान के पर्दे में सुराख का आपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर एसआईसी डॉ. आलोक वर्मा ने शल्यक्रिया में लगे चिकित्सकों और उनकी टीम को बधाई दी है। कान के पर्दे में सुराख का आपरेशन करीब छब्बीस वर्षीय साजन नामक युवक का किया गया है। इसके पिता का नाम अम्बिका है और यह जिले के नगर थाना क्षेत्र के बारीजोत गांव का निवासी है।आपरेशन में डॉ. एसएस कन्नौजिया और डॉ. एके मल्ल के साथ सहयोग करने वालों में प्रमुख रुप से सिस्टर स्टाफ सुनीता, ऑडियोलॉजिस्ट अंकित सिंह, वार्ड बॉय नितेश और ओ टी में असिस्ट करने में डी फार्मा कि प्रशिक्षु कुमारी कन्यावती पांडे ने भी सराहनीय सहयोग किया।➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं
लॉग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर संवाददाता चाहिए
मो. न. : - 9450557628